Bihar Assembly Election 2020: BJP ने जारी की लालू राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली (देखें VIDEO)
बीजेपी के ऑफिसियलट्विटर अकॉउंट पर लालू को तंज करता हुआ ट्वीट किया गया है। बीजेपी की ट्वीट इसमें वर्ष 1990 में बिहार में आई लालू यादव की गवर्नमेंट की वीडियो डिक्शनरी दिखाई गई है।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी लालू के खिलाफ आक्रामक हो गयी है। बीजेपी के ऑफिसियलट्विटर अकॉउंट पर लालू को तंज करता हुआ ट्वीट किया गया है। बीजेपी की ट्वीट इसमें वर्ष 1990 में बिहार में आई लालू यादव की गवर्नमेंट की वीडियो डिक्शनरी दिखाई गई है।
15 साल का राज दिखाया गया
बीजेपी ने वर्ष 1990 से 2005 तक के लालू यादव के 15 साल की डिक्शनरी लाया है। बीजेपी की ओर से ट्विटर पर जारी डिक्शनरी में यह बताया गया है कि 15 साल तक बिहार की स्थित क्या रही। इसमे लिखा है, क से क्राइम, ख से खतरा, और ग से गोली...। बीजेपी की ओर से जारी ट्वीट की वीडियो की शुरुआत वर्ष1990 में लालू यादव गवर्नमेंट से होती है। इसमें बताया गया है कि इसी के साथ ही स्टेट में क्राइम शुरु हुआ। दिखाया गया है कि लालू यादव ने अपने राज में शब्दों की वो डिक्शनरी तैयार की थी, जिसकी गूंज हर गली और मोहल्ले में सुनाई दी। उस समय बिहार में पढ़ा जाने लगा था क से क्राइम। 3.22 मिनट का वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे क, ख, ग और आगे की हिंदी डिक्शनरी के शब्दों में लालू के शासन को बांटा गया है।
क से क्राइम, ख से से खतरा, ग से गोली... याद है ना?
बीजेपी ने लालू प्रसाद की पार्टी 'आरजेडी' का भी मतलब भी समझाया है। लालू राज में रा से रंगदारी, ज से जंगलराज और द से दादागिरी होता है। बीजेपी ने कहा है कि बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है।
जानवरों को गोली देकर... घ से घोटाला
बीजेपी की बताई लालू की डिक्शनरी के अनुसार घ से घोटाला, यानी चारा घोटाला। च से चरवाहा स्कूल, छ से छुट्टी, ज से जंगल राज, झ से झंझट और झाम। इसके बाद ट से टेंडर ठ से ठेकेदारी, ड से डर, त से तेजाब, थ से थर-थर कांपना द से दादागिरी, ध से धमकी, न नर्क, प से पलायान फ से फिरौती, ब से बम, भ से भौकाल। वहीं म से मर्डर, य से अपराधियों से यारी, र से रंगदारी। वीडियो में ला से लालू बताया गया है और व से वंश का मतलब तेजस्वी और तेजप्रताप को बताते हुए दोनों भाई को लालू के नक्शे कदम पर चलता हुआ दिखाया गया है। बीजेपी ने कहा कि बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है!