Bihar Assembly Election 2020: मुकेश सहनी की वीआइपी की NDA में इंट्री,बीजेपी ने अपने कोटे से दी 11 सीटें

महागठबंधन छोड़ने के बाद मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) एनडीए में इंट्री कर ली है। वीआइपी अब बिहार विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने वीआईपी के साथ गठबंधन का बुधवार को ऐलान करते हुए अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें देने की घोषणा की है

Bihar Assembly Election 2020: मुकेश सहनी की वीआइपी की NDA में इंट्री,बीजेपी ने अपने कोटे से दी 11 सीटें

पटना। महागठबंधन छोड़ने के बाद मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) एनडीए में इंट्री कर ली है। वीआइपी अब बिहार विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने वीआईपी के साथ गठबंधन का बुधवार को ऐलान करते हुए अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें देने की घोषणा की है। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और सुशील मोदी मौजूद के साथ मुकेश साहनी भी उपस्थित थे।
वीआईपी को केवटी,  ब्रह्मपुर,  सिमरी बख्तियारपुर, अलीनगर, गौरा बौराम, सुगौली, बलरामपुर,साहिबगंज, कोचस।सहनी के हिस्से में जो दो सीटें दी गई हैं, उसपर फैसला बाद में होगा।बिहार बीजेपी के प्रसिेंट डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं। साथ ही बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को मजबूत करेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि आज उनकी घर वापसी हुई है। जहां से राजनीतिक करियर शुरू किया था, वहां फिर वापस आ गए हैं। एनडीए अति पिछड़ों के साथ है। उन्होंने बीजेपी व जेडीयू को बड़ा भाई बताया। कहा कि नीतीश कुमार को सीएम बनाना है और पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करना है। महागठबंधन में मेरी पीठ में खंजर भोंका गया, लेकिन एनडीए ने मरहम लगाया। मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में शामिल होने में कोई कंडीशन नहीं है, जो जिम्मेदारी मिलगी, वो निभायेंगे।