Bihar Assembly Election 2020: साइकिल पर सवार होकर वोटिंग के लिए पब्लिक को जागरूक कर रहे हैं पटना के डीएम
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पटना में सोमवार को मतजाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर पटना डीएम कुमार रवि साइकिल चलाते दिखे।
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पटना में सोमवार को मतजाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर पटना डीएम कुमार रवि साइकिल चलाते दिखे।
डीएम कुमार रवि ने कहा कि पटना जिले में 28 अक्टूबर और तीन नवंबर को मतदान होना है। वोटंग में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी भागीदारी निभाएं। इससे पहले रंगोली कार्यक्रम और मेहंदी प्रतियोगिता के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाई गई थी। अब साइकिल रैली का आयोजन कर मतदाता को एक वोट की कीमत बताई जा रही है।22 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले रविवार को दो पोलिंग बूथ पर मॉक ड्रिल किया गया। दोनों बुथ द्रों पर कोरोना काल में किए जा रहे उपाय की व्यवस्था देखी गई। इसी तरह अन्य पोलिंग बूथों पर भी व्यवस्था रहेगी।
कोरोना काल में पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पटना शिक्षक और स्नातक क्षेत्र में पटना, नालंदा और नवादा जिले आते हैं। पटना जिले में 103 पोलिंग बूथ हैं। डीएम कुमार रवि ने रविवार को मिलर स्कूल (शहीद देवीपद चौधरी स्मारक) एवं सेंट्रल स्कूल कंकड़बाग के पोलिंग बूथ पर मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की व्यवस्था देखी।
डीएम ने बताया कि दोनों बूथों पर वोटिंह के लिए बनाये गये गोले, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजर का प्रयोग, जगह-जगह पर आकर्षक साइनेज तथा संकेतक लगाने की व्यवस्था की गई है। मिलर स्कूल पोलिंग बूथ कैंपस में मतदाताओं के बीच सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए गोला का निर्माण किया गया है।