धनबाद: 91 लाख रुपये का कोई कागजात नहीं दिखा पाई ऑक्टल सेल्स, Income Tax Department ने राशि जब्त किया, चारों लोग पीआर बांड पर छूटे
पाई ऑक्टल सेल्स कंपनी Income Tax Department द्वारा बरवाअड्डा में जबत् 91 लाख रुपये का कोई कागजात नहीं दिखा पायी है। डिपार्टमेंट ने राशि जब्त कर पकड़े गये चारों लोग पीआर बांड पर छोड़ दिया है।
धनबाद। पाई ऑक्टल सेल्स कंपनी Income Tax Department द्वारा बरवाअड्डा में जबत् 91 लाख रुपये का कोई कागजात नहीं दिखा पायी है। डिपार्टमेंट ने राशि जब्त कर पकड़े गये चारों लोग पीआर बांड पर छोड़ दिया है।
पटना इनकम टैक्स की सूचना पर धनबाद की इनकम टैक्स टीम और बरवाअड्डा पुलिस ने मंगलवार की रात लगभग 30 किमी पीछा कर गया से आ रही काप पकड़ 91 लाख 35 हजार 500 रुपये जब्त किये थे। कार सवार छपरा के संजय कुमार अग्रवाल व सुरेंद्र दुबे और उप्र के सुल्तानपुर निवासी सहदेव राणा व देव मणि को कस्टडी में ले लिया गया। गाड़ी व राशि को बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन लाया गया। जांच के दौरान पुलिस को एक रिवॉल्वर भी मिला जिसका लाइसेंस देवमणि शुक्ला के नाम से है।
पकड़े गये लोगों ने बताया कि बिहार में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद लोकल बैंक ने इतनी बड़ी राशि एक बार में जमा करने से इन्कार कर दिया। इसलिए यह राशि कोलकाता पहुंचाई जा रही थी। यह रकम गया में माइनिंगग कार्य कर रही ऑक्टल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की है। कंपनी का हेडक्वार्टर कोलकाता में है। हालांकि वे लोग राशि से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। बाद में सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।