Bihar Assembly Election 2020:जेडीयू,आरजेडी व वामदलों ने जारी की कैंडिडेट की पहली लिस्ट
हार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू,आरजेडी व वामदलों ने जारी की कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर गी है। जदयू और आरजेडी अपने कैंडिडेट को पार्टी का सिंबल देना शुरू कर दिया है।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू,आरजेडी व वामदलों ने जारी की कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर गी है। जदयू और आरजेडी अपने कैंडिडेट को पार्टी का सिंबल देना शुरू कर दिया है। हालांकि दोनों की दल ने अभी ऑफिसियल तौर पर लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन कुछ कैंडिडेट को पार्टी का सिम्बल दे दिया है। जदयू का सिंबल सीएम आवास और आरजेडी का राबड़ी आवास पर सिंबल दिया जा रहा है।
आरजेडी ने जिन्हें दिया सिम्बल
भोजपुर के जगदीशपुर से सीटिंग एमएलए रामविशुन सिंह लोहिया, शाहपुर से सीटिंग एमएलए राहुल तिवारी व संदेश के फरार एमएलए अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को सिंबल दिया गया है।
जेडीयू ने जिन्हें सिंबल दिये
मसौढ़ी से नूतन पासवान,- कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा,- बेलहर से मनोज यादव,नवादा से कौशल यादव,जमालपुर से शैलेश कुमार,नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा,रोतहास के करहगर से वशिष्ठ सिंह,मोकामा से राजीव लोचन,बरबीघा से सुदर्शन,झाझा से दामोदर रावत, सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल।
वाम दलों की पहली लिस्ट में कन्हैया का नाम नहीं
महागठबंधन में शामिल सीपीआइ व सीपीएम ने अपने सभी कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। अब सीपीआइ एमएल की लिस्ट का इंतजार है। वाम दलों के स्टार युवा चेहरा कन्हैया कुमार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
सीपीआइ कैंडिडेट
बखरी (बेगूसराय) से सूर्यकांत पासवान,तेघड़ा (बेगूसराय) से राम रतन सिंह, बछवाड़ा (बेगूसराय) से अवधेश कुमार राय,हरलाखी (मधुबनी) से राम नरेश पांडेय, झंझारपुर (मधुबनी) से रामनारायण यादव, रूपौली (पूर्णिया) से विकास चंद्र मंडल,
सीपीएम कैंडिडेट
विभूतिपुर (समस्तीपुर) से अजय कुमार, मांझी (सारण) से सत्येंद्र यादव,मटिहानी (बेगूसराय) से राजेंद्र प्रसाद सिंह, पीपरा (पूर्वी चंपारण) से राजमंगल प्रसाद।