Bihar Assembly Election 2020: NDA को मिला बहुमत, एनडीए को 125 व महागठबंधन को 110 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों की रिजल्ट घोषिथ हो गयी है। एनडीए ने 125 सीटें जीतकर विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है।  महागठबंधन को 110 सीटें मिली है। 

Bihar Assembly Election 2020: NDA को मिला बहुमत, एनडीए को 125 व महागठबंधन को 110 सीटें
  • आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी
  • बीजेपी को 74 सीटों पर मिली जीत
  • जेडीयू 43, कांग्रेस 19, सीपीआइएमएएल 12, एआइइएमआइएम पांच, हम व वीआइपी चार-चार सीटें जीती
  • सीपीआइ व सीपीएम को दो-दो, एलजेपी,बीएसपी  व निर्दलीय को मिले एक-एक सीट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों की रिजल्ट घोषिथ हो गयी है। एनडीए ने 125 सीटें जीतकर विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। महागठबंधन को 110 सीटें मिली है। आरजेडी 75 सीटों के साथ विघानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली है। जेडीयू 43, कांग्रेस 19, सीपीआइएमएएल 12, एआइएमआइएम पांच, हम व वीआइपी चार-चार सीटें जीती हैं। सीपीआइ व सीपीएम को दो-दो, एलजेपी,बीएसपी  व निर्दलीय को मिले एक-एक सीट हासिल हुई है। 
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, एक्स सीएम सीएम जीतन राम मांझी, मिनिस्टर नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, विजय कुमार सिन्हा, बिजेंद्र यादव चुनाव जीत गये हैं। तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, अनंत सिंह, नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह व एक्स मिनिस्र नरेंद्र सिंह केपुत्र सुमित कुमार सिंह चुनाव जीते गये हैं। नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा , एक्स विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, एक्स मिनिस्टर मंजू वर्मा, लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय, वीआइपी चीफ मुकेश साहनी. जय प्रकाश नारायण यादव के भाई व बेटी चुनाव हार गये हैं। 
चुनाव आयोग के अनुसार एक सीट पर जीत का अंतर मात्र 13 वोट रहा है। चार सीटों पर जीत-हार का अंतर महज 200 वोट हैं। जबकि 24 सीटों पर जीत-हार का अंतर 1000 वोट हैं। 32 सीट पर 2000 वोटों का अंतर है। 48 सीटों पर जीत-हार का फासला सिर्फ 3000 वोट है। हिलसा सीट पर जेडीयू ने आरजेडी को 13 वोटों से हराया है। औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर,भोजपुर सारण, बेगुसराय जिले में एनडीए को झटका लगा है। मिथिलांचल, कोशी, चंपारण व तिरहुत में एनडीए का परमच लहराया है। सीमांचल में महागठबंधन को एआइएमइएम के कारण भारी क्षति हुई है। 
बिहार ने दुनिया को बताया कैसे लोकतंत्र को किया जाता है मजबूत: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। पीएम ने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने एनडीए के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।'' उन्होंने कहा कि 'बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है।उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और एनडीए के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।

आत्मविश्वास बिहार को बढ़ाने में देगा शक्ति: मोदी

पीएम  ने लिखा कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का एनडीए को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा। बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी एनडीए के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।
हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकारा: अमित शाह 
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने बिहार के चुनावी नतीजों पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है... नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जी है। अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।अमित शाह ने ट्वीट में  लिखा, बीजेपी विकास, विश्वास और प्रगति की प्रतीक है।आज बिहार विधानसभा चुनाव और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में भाजपा को मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए जनता को नमन। जीत के लिए नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई। चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से नरेंद्र मोदी और NDA की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है। यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखात है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है।

अमित शाह ने बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। कहा कि मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूं जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। उन्होंने ने लिखा बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं के साथ ही नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है।