Bihar: गवर्नर से मिला बीजेपी डेलीगेशन, रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच हाइकोर्ट के जज से कराने की मांग
हार बीजेपी का एक डेलीगेशन गवर्नर से मिलकर रामनवमी शोभायात्रा के दौरान घटित हिंसक घटना की जांच जांच पटना हाइकोर्ट के किसी जज की अध्यक्षता में गठित समिति से करानेकी मांग की है। बीजेपी ने राजभवन में गवर्नर से को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी का डेलीगेशन गवर्नर से मिला।
- एक्स बीजेपी एमएलए जवाहर प्रसाद समेत 33 की बेल पिटीशन खारिज
ॉएफआइआर में जुड़ा मर्डर का सेक्शन 302
पटना। बिहार बीजेपी का एक डेलीगेशन गवर्नर से मिलकर रामनवमी शोभायात्रा के दौरान घटित हिंसक घटना की जांच जांच पटना हाइकोर्ट के किसी जज की अध्यक्षता में गठित समिति से करानेकी मांग की है। बीजेपी ने राजभवन में गवर्नर से को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी का डेलीगेशन गवर्नर से मिला।
यह भी पढे़ं:IPL 2023 KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया
नालंदा में बजरंग दल के संयोजक पर हुई कार्रवाई
बीजेपी नेताओं ने कहा कि न्यायिक जांच से बिहार में पीएफआइ जैसे आतंकी गतिविधि संचालित करने वाले एवं उन्हें संरक्षित करने वाले बेनकाब हो सकेंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि सासाराम एवं बिहारशरीफ सहित प्रदेश के अन्य शहरों में जुलूस पर पत्थरबाजी एवं हमला किये जाने तथा रामनवमी शोभायात्रा जुलूस के लिए आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति लिये जाने के बावजूद नालंदा में बजरंग दल के संयोजक पर कार्रवाई की गयी।
पीएफआइ के कार्यकर्ता दंगा फैला रहे
बीजेपी नेताओं ने कहा कि सासाराम में एक्स एमएलए जवाहर प्रसाद को बिना किसी कारण अरेस्ट कर जेल में डाल । जबकि उन्होंने प्रशासन को यह बताया कि किस तरह पीएफआइ के कार्यकर्ता दंगा फैला रहे हैं। उल्टे पुलिस प्रशासन एवं सरकार ने उन्हें ही जेल भेज दिया। बीजेपी डेलीगेशन में एक्स डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणुदेवी, नंदकिशोर यादव, डाॅ प्रेम कुमार, अवधेश नारायण सिंह, जनक राम, विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह, नवल किशोर यादव, निवेदिता सिंह आदि थे।
जवाहर प्रसाद व अन्य 33 लोगों की बेल पिटीशन खारिज
रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में हुए उपद्रव मामले में जेल में बंद बीजेपी के एक्स एमएलए जवाहर प्रसाद व अन्य 33 लोगों की बेल पिटीशन सीजेएम शक्तिधर भारती की कोर्ट ने खारिज कर दी। इन सभी पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 188, 153ए, 341, 342, 323, 337, 338, 353, 307, 427, 435, 436, 504, 505, 506 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत 21 मार्च को एफआइआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने राजा चौधरी की मौत के बाद 19 अप्रैल को आइपीसी की सेक्शन 302 को भी एफआइआर में जुड़ा दिया है।
सासाराम से पांच बार एमएलए रह चुके हैं जवाहर प्रसाद
आरपो है कि सासाराम से पांच बार एमएलए रहे जवाहर प्रसाद व अन्य लोगों पर रामनवमी पूजा के अगले दिन 31 मार्च 2023 को गुरुद्वारा नई संगत में बैठक कर सरकार के विरुद्ध कार्य करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद शहर में दुकान बंद कराने, पत्थरबाजी और हिंसक घटनाओं का प्रदर्शन हुआ। शहर में सद्भावना बिगड़ी।