बिहार : कार्तिक सिंह के खिलाफ BJP पहुंची चुनाव आयोग, DM-SP को भी हटाने की मांग
बिहार बीजेपी ने शनिवार को स्टेट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर एक्स मिनिस्टर कार्तिक सिंह की शिकायत की है। पार्टी नेताओं ने पत्र में कहा है कि पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के आरजेडी की संभावित कैंडिडेट नीलम देवी के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। कार्तिक पर आपराधिक मुकदमा है। ऐसे में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी ने पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और रूरल एसपी को हटाने की मांग किया है।
पटना। बिहार बीजेपी ने शनिवार को स्टेट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर एक्स मिनिस्टर कार्तिक सिंह की शिकायत की है। पार्टी नेताओं ने पत्र में कहा है कि पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के आरजेडी की संभावित कैंडिडेट नीलम देवी के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। कार्तिक पर आपराधिक मुकदमा है। ऐसे में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी ने पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और रूरल एसपी को हटाने की मांग किया है।
यह भी पढ़ें:Thackrey vs Shinde: चुनाव आयोग ने फ्रीज किया शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न
कार्तिक सिंह की तस्वीर से बिहार में बवाल, बीजेपी ने पूछा सवाल; पुलिस के लिए फरार हैं पूर्व कानून मंत्री। @BJP4Bihar @TawdeVinod @HarishD_BJP @BJP4India @blsanthosh @byadavbjp @sanjayjaiswalMP @nityanandraibjp @deveshkumarbjp @bhikhubhaidbjphttps://t.co/o4KnJE1exv
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) October 8, 2022
चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास
बिहार बीजेपी के महामंत्री संजीव चौरसिया और बीजेपी चुनाव आयोग, संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को मेल भेजकर कंपलेन किया है। कहा गया है कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। एक्स मिनिस्टर कार्तिक सिंह आरजेडी की संभावित उम्मीदवार नीलम देवी के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि कार्तिक पर बिहटा थाना कांड सं0-8P59/2014 (GR No. 4029/2014) में दानापुर सिविल कोर्ट से वारंट जारी है। फिर भी पुलिस अरेस्ट नहीं कर रही है।
मोकामा में शांतिपूर्ण चुनाव होना संभव नहीं
पत्र में कहा गया है कि पटना के डीएम और पटना रूरल एसपी को भी उपरोक्त लिखित सारी बातों की जानकारी है। टीवी चैनल पर यह न्यूज प्रसारित भी हो रही है लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इस संदर्भ में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यह समझ से परे है। पटना जिला के डीएम व रूरल एसपी के रहते शांतिपूर्ण तरीके से मोकामा विधानसभा उपचुनाव होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।
आरजेडी की पाकेट में राजा हो तो डर किसका
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्विटर पर एक फोटो जारी करते हुए कहा कि कानून मंत्री का पद भले छोड़ दिया लेकिन कार्तिक सिंह कानून पाकेट में लेकर घूमते हैं। नीतीश कुमार की सुशासन पुलिस बिहार में जिस व्यक्ति को ढूंढने में लगी है वह मोकामा में आरजेडी कैंडिडेट के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की अंधेर नगरी में राजद की पाकेट में राजा हो तो फिर डर किसका।