बिहार: सीतामढ़ी एनकाउंटर में शहीद दारोगा मामले में बड़ा एक्शन, थानाध्यक्ष व मौके पर गये जेएसआइ सस्पेंड
सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के कुंआरी मदन गांव में 24 फरवरी को शराब तस्करों की फायरिंग में दारोगा दिनेश राम की शहादत व चौकीदार लालबाबू पासवान को जख्मी होने के मामले में थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद व जेएसआइ रजा अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है।
सीतामढ़ी। जिले के मेजरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के कुंआरी मदन गांव में 24 फरवरी को शराब तस्करों की फायरिंग में दारोगा दिनेश राम की शहादत व चौकीदार लालबाबू पासवान को जख्मी होने के मामले में बड़ी एक्शन हुई है। पुलिस की शिथिलता को लेकर एसपी अनिल कुमार ने थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद व जेएसआइ रजा अहमद को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी ने कहा है कि घटना के दिन कार्रवाई में शिथिलता के आरोप में दोनों अफसरों को सस्पेंड किया गया है। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस एक्शन में लापरवाही से चूक शहीद हुए दारोगा
एसपी की एक्शन के बाद स्पष्ट हो गया है कि घटना के दिन पुलिसिया कार्रवाई में लापरवाही से ही दारोगा दिनेश राम की जान गई। चौकीदार को गोलियां लगी। जब पुलिस टीम को यह पककी सूचना मिल चुकी थी कि उस गांव में सुधा देवी के घर में क्रिमिनलों का जमावड़ा है। वह भी उस एक क्रिमिनल के बारे में जिसके विरूद्ध पहले से संगीन मामले दर्ज थे। बावजूद पुलिस ने अपनी सिक्युरिटी के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किया। पुलिसकर्मियों की जान जोखिम में डालकर उस ऑपरेशन को अंजाम देने की कोशिश की गई।फायरिंग के दौरान थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद मौके पर नहीं थे। मौके से एसआइ के साथ गये जेएसआइ रजा अहमद भी अपनी जान बचाकर भाग निकले थे। इससे गांव वालों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा था। दारोगा की शहादत के बाद उस घटना के लिए गांव वालों ने पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया और उसको लेकर उस दिन सड़क जाम और प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।
मेजरगंज समेत चार थानों में नये थानेदार
एसपी ने बताया कि मेजरगंज थाना समेत चार थानों में नये थानेदार की तैनाती की गई है। बेला थानाध्यक्ष एसआइ अशोक कुमार को मेजरगंज थानाअध्यक्ष बनाया गया है। रुन्नीसैदपुर थाने में पदस्थापित एसआइ सुभाष मुखिया को बेला का थानेदार बनाया गया है। नानपुर थाने से एसआइ राजकुमार गौतम को महिंदवारा का थानाध्यक्ष बनाया गया है।