बिहार: गोल्ड स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़,पटना एयरपोर्ट से 1.5 किलो सोने के साथ तीन पैसेंजर्स कस्टडी में

बिहार में पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम अफसरों ने 1.5 किलो गोल्ड के साथ तीन पैसेंजर्स को अरेस्ट किया है। इनके नाम हितेश जैन, अरुण व मऊ आरिफ बताये जा रहे हैं। 

बिहार: गोल्ड स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़,पटना एयरपोर्ट से 1.5 किलो सोने के साथ तीन पैसेंजर्स कस्टडी में

पटना। बिहार में पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम अफसरों ने 1.5 किलो गोल्ड के साथ तीन पैसेंजर्स को अरेस्ट किया है। इनके नाम हितेश जैन, अरुण व मऊ आरिफ बताये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:हावड़ा में कैश के साथ अरेस्ट झारखंड के कांग्रेस  MLA के खिलाफ दर्ज FIR को ED ने ईडी ने किया टेकओवर

कस्टम के अफसरों को सूचना मिली थी कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे इंडिगो की प्लेन से अहमदाबाद से पटना आ रहे किसी पैसेंजर्स के पास गोल्ड है। विमान के पटना पहुंचने पर एयरलाइंस स्टाफ की मदद से संबंधित तीन पैसेंजर्स की पहचान की गई। तीनों पैसेंजर्स में एक ने  तालाशी के दौरान, बैरिकेडिंग एरिया से बाहर कुछ रखा। कस्टम अफसरों ने सामान को जब्त कर जांच किया उसमें लगभग 1.5 किलोग्राम गोल्ड था।कस्टम की टीम ने तीनों पैसेंजर्स को कस्टडी में ले लिया। 
कस्टम की टीम एयरपोर्ट से तीनों पैसेंजर हितेश जैन, अरुण और मो. आरिफ को अरेस्ट कर ले गयी है। तीनों से इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है कि सोना कहां से लाया गया था। तस्करी के इस रैकेट में कौन-कौन शामिल हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है।