बिहार: एक्स एमपी विजय कृष्ण और उनके बेटे बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास से किया मुक्त
पटना हाईकोर्ट (ने ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक्स एमपी विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने पिता-पुत्र को सजामुक्त कर दिया है। जस्टिस ए एम बदर व न्यायाधीश सुनील कुमार पवांर की बेंच ने विजय कृष्ण और चाणक्य की अपील पर यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर विगत नौ मई को कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया।
- ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में काट रहे थे उम्रकैद की सजा
पटना। पटना हाईकोर्ट (ने ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक्स एमपी विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने पिता-पुत्र को सजामुक्त कर दिया है। जस्टिस ए एम बदर व न्यायाधीश सुनील कुमार पवांर की बेंच ने विजय कृष्ण और चाणक्य की अपील पर यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर विगत नौ मई को कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया।
ममहाराष्ट्र: चंद्रपुर डीजल टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर,लगी आग, नौ लोगों की जलकर मौत
पटना में 2009 में हुई थी ट्रांसपोर्टर की मर्डर
उल्लेखनीय है कि 2009 में 23 मई को ट्रांसपोर्टर पटना के श्रीकृष्णापूरी पुलिस स्टेशन एरिया में सत्येंद्र सिंह की मर्डर हुई थी। इस मामले में एक्स विजय कृष्ण, उनके बेटे चाणक्य के साथ ही दो अन्य को आरोपित किया गया था। मर्डर के मामले में पटना सिविल कोर्ट ने वर्ष 2013 में सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। आइपीसी की सेक्शन की धारा 302, 120 बी, 34 और 25 आर्मस एक्ट में पूर्व सांसद विजय कृष्ण, उनके पुत्र चाणक्य, बाडीगार्ड उमेश सिंह और नौकर गगन को सजा दी गई थी।
लोअर कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में दी गई थी चुनौती
लोअर कोर्ट फैसले को याचिकाकर्ता ने पटना हाईकोर्ट में चुनौती थी। घटना के पीछे तर्क दिया गया कि इसका कोई प्रयोजन नहीं था। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी नहीं था। कई दिनों मामले की सुनवाई चली। इसके बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। अंतत: कोर्ट ने लोअर कोर्ट के निर्णय को पलटते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। विजय कृष्ण की गिनती बिहार के दबंग नेताओं में होती है। 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बिहार के वर्तमान सीएम नीतीश कुमार को शिकस्त दी थी। एक समय वे आरजेडी के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते थे।