बिहार: CM नीतीश कुमार ने लगाया ठहाका, बोले- एक आदमी ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था

बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बीजेपी पर हमला बोला। नीतिश ने उपराष्ट्रपति बनने की चाहत से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर बने रहने तक की बातों पर तंज कसा। सीएम ने कहा कि 15 अगस्त के बाद कैबिनेट विस्तार किया जायेगा।

बिहार: CM नीतीश कुमार ने लगाया ठहाका, बोले- एक आदमी ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था
  • शहीद दिवस समारोह मेंसीएम व डिप्टी सीएम समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि

पटना। बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बीजेपी पर हमला बोला। नीतिश ने उपराष्ट्रपति बनने की चाहत से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर बने रहने तक की बातों पर तंज कसा। सीएम ने कहा कि 15 अगस्त के बाद कैबिनेट विस्तार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: टीएमसी लीडर अनुब्रत मंडल को CBI ने किया अरेस्ट, पशु तस्करी मामले में की गयी ऐक्शन

मेरे खिलाफ इतना बोलें कि पार्टी में जगह मिल जाए
मीडिया की ओर से होम डिपार्टमेंट को लेकर किये गये सवाल को वे सीएम टाल गये। नीतीश ने  कि इसकी चिंता काहे करते हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के राज्यसभा सुशील मोदी का बिना नाम लिए हंसते हुए कहा कि एक आदमी ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था। क्या मजाक है भाई। यह बिल्कुल बोगस बात है। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। सीएम ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या वे भूल गए कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में हमारी पार्टी ने कितना समर्थन दिया। अब बोल रहे हैं। वह अच्छा है। उनको तो कुछ बनाया नहीं। इतना बोलें मेरे खिलाफ कि उनको फिर जगह मिल जाए। पार्टी में कोई जगह दिए हैं क्या उनको।   
महागठबंधन के साथ मजबूती से करेंगे काम 

नीतीश ने कहा कि जिस तरह से सारा काम होता रहा, जिस ढंग के दृश्य आते रहे। हम मिलकर काम करेंगे। पूरी मजबूती के साथ बिहार के सभी लोग विपक्ष में हैं, एकजुट होकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। पीएफआइ पर कार्रवाई की बात पर उन्होंने कहा कि यह सब फालतू की बात है। हमारे लोगों ने उन्हें जिताने में मदद की और उनलोगों ने हराने का काम किया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफा नहीं देने की बात पर सीएम ने कहा कि उनका जो मन करे। नियम-कानून देख लीखिए। जिसके समर्थन से आ गए, वह अलग हो गया, फिर भी मन में कुछ है तो क्या कहें।  
विधानसभा अध्यक्ष को शहीद दिवस समारोह में नहीं मिली कुर्सी, सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण कर लौटे
बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता पहुंचे। लेकिन खास बात यह रही कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के लिए कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी नहीं लगाई गई। सीएम व डिप्टी सीएम समेत अन्य लोगों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अपने ऑफिस के चेंबर में मौजूद रहे। सप्तमूर्ति के पास समारोह का आयोजन हो किया गया था। इसमें सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई नेता पहुंचे। सभी के बैठने की व्यवस्था की गई थी लेकिन विजय सिन्हा के लिए कुर्सी नहीं लगाई गई थी। सभी नेता कुर्सी पर बैठे थे। सीएम नीतीश कुमार के एक ओर तेजस्वी यादव तो दूसरी ओर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत अन्य नेता बैठे थे।  लेकिन वहां विजय सिन्हा के लिए कुर्सी नहीं थी।  
संवैधानिक पद से हटने के बाद बोलेंगे कुछ भी

इससे पहले विजय कुमार सिन्हा ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद वे विधानसभा स्थित अपने कार्यालय लौट गये। उन्होंने कहा कि यह दिवस प्रेरणा लेने का है। शहीदों को याद करने से प्रेरणा मिलती है। ऊर्जावान महसूस करते हैं। ताजा घटनाक्रम पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब तक संवैधानिक पद पर हैं, वे कुछ नहीं बोल सकते। हट जायेंगे तब खुलकर बोलेंगे। उनके साथ एक्स मिनिस्टर रामसूरत राय, नितिन नवीन भी थे। 
उल्लेखनीय कि विधानसभा अध्यक्ष से सीएम नीतीश कुमार की सदन के अंदर हुआ विवाद चर्चा में रहा था। उस दिन सीएम नीतीश कुमार काफी गुस्से में थे। कहा जाता है कि उस दिन ही एनडीए के बिखराव की नींव पड़ गई थी।