बिहार: सीएम नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक व्हीकल का यूज कर बचाते हैं पेट्रोल-डीजल का खर्चा, चलते हैं Tigor EV से
बिहार के सीएम नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते हैं। सीएम अपने रोज के आवागमन के लिए टाटा मोटर्स की Tigor EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कार का इस्तेमाल करते हैं। इस कार को महज चार घंटे चार्ज करने पर करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इसकी प्राइस लगभग 11 लाख रुपये है।
पटना।बिहार के सीएम नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते हैं। सीएम अपने रोज के आवागमन के लिए टाटा मोटर्स की Tigor EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कार का इस्तेमाल करते हैं। इस कार को महज चार घंटे चार्ज करने पर करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इसकी प्राइस लगभग 11 लाख रुपये है।
नीतीश वर्ष 2019 से कर रहे हैं इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल
सीएम नीतीश कुमार वर्ष 2019 की जुलाई से ही इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह पहली बार इस कार से एक अणे मार्ग स्थित आवास से विधानसभा पहुंचे थे। नीतीश ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस कार का इस्तेमाल शुरू किया। बकौल सीएम इलेक्ट्रिक गाड़ियां पर्यावरण के लिए बेहतर हैं। इससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। अब जबकि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा तो उन्होंने कहा कि लोगों को परिवहन के इस नयेमोड के बारे में को सोचना चाहिए।
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार का
सीएम नीतीश कुमार अपने रोज के आवागमन के लिए टाटा मोटर्स की Tigor EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) का उपयोग करते हैं। इसमें कॉम्पैक्ट-सेडान में 21.5kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को मात्र चार घंटे चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। वैसे इस कार की प्राइस 11 लाख रुपये है। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से खास छूट के चलते ये लगभग साढ़े नौ लाख रुपये में आ जाती है। इसमें बिजली की लागत 80 पैसे प्रति किलोमीटर आती है।
आकर्षक डिजाइन के साथ खास इंटीरियर्स
टाटा मोटर्स की Tigor EV का डिजाइन बेहद आकर्षक और आधुनिक है। इसमें हैलोजन हेडलैंप्स, एलईडी टेल है। एक हाई माउंटेड स्टॉप लैंप भी है। इंटीरियर में ब्लैक एंड ग्रे लेआउट है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक सीट, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट उपलब्ध है।
सिक्युरिटी फीचर्स
नीतीश की इस इलेक्ट्रिक कार में कई सिक्युरिटी फीचर्स जैसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि भी उपलब्ध हैं। इसमें बार-बार गेयर बदलने का जरुरत नहीं पड़ती। आवाज भी नहीं होता। इलेक्ट्रिक कारों की पर्यावरण के अनुकूल प्रकृति को उजागर करने के लिए इन वाहनों में हरे रंग की छाया वाली नंबर प्लेट का इस्तेमाल होता है।