बिहार: लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के जवाब में मोर्चा लेने उतरीं मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी, पॉलिटिकल टिप्पणी से खलबली

बिहार की राजनीति में ट्विटर से जारी लड़ाई में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या के जबाव में शुक्रवार को एक्स सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी भी शरीक हो गईं। दीपा अपनी पहली राजनीतिक टिप्पणी में अपने ससुर के बचाव में की है। 

बिहार: लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के जवाब में मोर्चा लेने उतरीं मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी, पॉलिटिकल टिप्पणी से खलबली

पटना। बिहार की राजनीति में ट्विटर से जारी लड़ाई में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या के जबाव में शुक्रवार को एक्स सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी भी शरीक हो गईं। दीपा अपनी पहली राजनीतिक टिप्पणी में अपने ससुर के बचाव में की है। 
दीपा ने रोहिणी को दिया जवाब

अपने ससुर की तुलना गिरगिट से किए जाने पर नाराज दीपा ने रोहिणी और लालू प्रसाद की फैमिली के लिए कड़ी टिप्पणी की। दीपा ने ट्वीट में लिखा-भाई पिटाये गली-गली, बहन बने बजरंगबली। भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो?
समर्थकों ने किया रीट्वीट
रोहिणी के ट्वीट में बताया गया था कि आरजेडी के लोग सेवा कर रहे हैं। जवाब में कुमार नीरज ने लिखा-राजद परिवार ने तो बिहार की जनता की ऐसी सेवा की थी कि बिहारियों को राज्य छोड़ना पड़ा था। हम युवा शाखा के अध्यक्ष अमित कुमार ने चारा घोटाला का जिक्र करते हुए की आलोचना की। 

दीपा के पति व जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी नीतीश कैबिनेट में लघु जल संसाधन मंत्री हैं। अब ट्विटर पर जारी लड़ाई में लालू प्रसाद और जीतन राम मांझी की दूसरी पीढ़ी आमने-सामने है। रोहिणी ने एक ट्वीट के जरिए जीतन राम मांझी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। समधिन और दामाद को राजनीति में ले आये हैं। उनके पुत्र होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए थे। मांझी के पुत्र किसी लायक नहीं हैं। उन्होंने मांझी पर कुर्सी के लिए जमीर बेचने का भी आरोप लगाया। 
रोहिणी का ट्वीटर अकाउंट लॉक, सुशील मोदी ने की थी कंपलेन
रोहिणी आचार्य का अकाउंट ट्वीटर ने लॉक कर दिया है। बिहार के एक्स डिप्टी सीएम व बीजेपी एमपी सुशील मोदी ने कल रोहिणी की शिकायत ट्वीटर से की थी। आज उन्होंने इस बारे एक और ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी शेयर की। उल्लेखनीय है कि कल रोहिणी ने सुशील मोदी की बातों का जवाब देते हुए ट्वीटर पर उनके आपत्तिजनक बातें लिखी थी।