धनबाद: झरिया आरएसपी कॉलेज ग्राउंड में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, फुटबॉल खेलने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार की शाम गरज के साथ हल्की वारिस हुई है। तेज गरज के साथ वज्रपात (आसमीनी बिजली) से आरएसपी कॉलेज झरिया के ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे थे। दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद साथी बच्चे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। लोकल लोग दोनों बच्चों को उठाकर हॉस्पीटल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार की शाम गरज के साथ हल्की वारिस हुई है। तेज गरज के साथ वज्रपात (आसमीनी बिजली) से आरएसपी कॉलेज झरिया के ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे थे। दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद साथी बच्चे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। लोकल लोग दोनों बच्चों को उठाकर हॉस्पीटल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि ईस्ट भगतडीह के लगभग 10 बच्चे शाम के साढ़े चार बजे मैदान में बंद आरएसपी कॉलेज के मैदान फुटबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान हल्की बारिश के आकाशीय बिजली चमकने लगी। इसी दौरान मैदान में खेल रहे बच्चों पर बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आलोक कुमार(10) और प्रिंस कुमार (नौ) मैदान में गिरकर बेहोश हो गया। अन्य बच्चों में अफरातफरी मच गई। सभी बच्चे जोर-जोर से रोने-चिल्लाने लगे। पास चाला में बैठे कुछ युवक दौड़कर मौके पर पहुंचे और दोनों जख्मी बच्चों को उठाकर परिजनों के साथ जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में ले गये। डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसरा है। परिवार के लोग रो रोकर बेहाल हैं। आलोक आनंद भवन पब्लिक स्कूल झरिया और प्रिंस शिशु विहार स्कूल बस्ताकोला में पढ़ता था। प्रिंस माडा कॉलोनी के अरुण सिंह का पुत्र व आलोक कॉलेज के पास के आवास में रहने वाले संजय राम का बेटा था।