बिहार: फ्लैट बुकिंग के नाम पर 14 करोड़ हड़पने वाला अग्रणी होम्स का डायरेक्टर अरेस्ट, धोखाधड़ी का दर्ज है FIR
बिहार की राजधानी पटना में आम लोगों से फ्लैट बुकिंग के नाम पर 14 करोड़ रुपये ठगी करने के मामले में शाहपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अग्रणी होम्स के डायरेक्टर आलोक कुमार को अरेस्ट कर लिया है। आलोक उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलुपुर पुलिस स्टेशन एरिया के रघुनाथ नगर महमुरगंज स्थित लवकुश अपार्टमेंट में छिपा था। बिहार पुलिस वहां से आलोक को अरेस्ट कर शुक्रवार को शाहपुर ले आई।
- वाराणसी में अपार्टमेंट था छिपा
पटना। बिहार की राजधानी पटना में आम लोगों से फ्लैट बुकिंग के नाम पर 14 करोड़ रुपये ठगी करने के मामले में शाहपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अग्रणी होम्स के डायरेक्टर आलोक कुमार को अरेस्ट कर लिया है। आलोक उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलुपुर पुलिस स्टेशन एरिया के रघुनाथ नगर महमुरगंज स्थित लवकुश अपार्टमेंट में छिपा था। बिहार पुलिस वहां से आलोक को अरेस्ट कर शुक्रवार को शाहपुर ले आई।
यह भी पढ़ें:बिहार: मुंगेर में घर से बुलाकर पुजारी की गोली मारकर मर्डर, दहशत का माहौल
आलोक के खिलाफ शाहपुर में सात एवं पत्रकार पुलिस स्टेशन एरिया में एक मामला दर्ज है। बिल्डर आलोक कुमार पर पटना के लगभग तीन सौ लोगों से ठगी का आरोप है। अग्रणी होम्स के डायरेक्टर आलोक कुमार पर पटना के शाहपुर पुलिस स्टेशन में आठ अगस्त को धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। आलोक कुमार तब से फरार चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आलोक कुमार वाराणसी में छुपा हुआ है। पटना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए शाहपुर थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को तुरंत वाराणसी भेजा गया। वाराणसी पुलिस की मदद से पटना से गई पुलिस ने भेलूपुर इलाके में रेड की। वाराणसी के भेलूपुर इलाके में लवकुश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 से अरेस्ट कर लिया।
पटना की रहने वाली पूनम शर्मा पति श्रीकृष्ण शर्मा गुलजारबाग ने शाहपुर पुलिस स्टेशन में आलोक कुमार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। दर्ज मामले के अनुसार फ्लैट देने के नाम पर अग्रणी होम्स ने 9,29,040 पैसा ले लिया। घर देने में आनाकानी करने लगा। पपरेशान पूनम शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस गिरफ्त में आये आलोक कुमार अग्रणी होम्स के निदेशक है। आलोक के पिता का नाम पदमु सिंह और ये पटना के पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन एरिया में रहते हैं।
वाराणसी के भी सौ लोगों के रुपये हड़पने का आरोप
थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि अग्रणी होम्स के निदेशक आलोक कुमार पर वाराणसी के लोगों से भी रुपये लेकर फ्लैट नहीं देने का आरोप है। इसका प्रोजेक्ट वाराणसी में भी है। शाहपुर में लगभग तीन सौ लोग एवं वाराणसी में लगभग सौ लोगों से फ्लैट के नाम पर रुपये हड़पे गए हैं। अकेले शाहपुर पुलिस स्टेशन में लगभग 14 करोड़ का मामला है।