Bihar: बेगुसराय में बिल्डर के ठिकाने पर ED और IT ने मारा रेड, मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी के साले पर कसा शिकंजा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी मिनिस्टर विजय चौधरी के साले के घर पर बेगुसराय में गुरुवार सुबह एक साथ ईडी और इनकम टैक्स ने शिकंज कस दिया है। ईडी और इनकम टैक्स की टीम एक साथ विजय चौधरी के साले बिल्डर अजय कुमार सिंह के घर रेड मारा है।
- CM नीतीश कुमार के करीबी हैं वित्त मंत्री
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी मिनिस्टर विजय चौधरी के साले के घर पर बेगुसराय में गुरुवार सुबह एक साथ ईडी और इनकम टैक्स ने शिकंज कस दिया है। ईडी और इनकम टैक्स की टीम एक साथ विजय चौधरी के साले बिल्डर अजय कुमार सिंह के घर रेड मारा है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: BBMKU का स्टूडेंट्स ने किया घेराव, हंगामा, VC के खिलाफ नारबाजी
अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है। अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा उद्योग कारोबार हैं। ईडी व आईटी की रेड से सियासी जगत में हड़कंप मचा हुआ है। जांच एजेंसी की टीम सात वाहनों से बिल्डर के घर रेड पहुंचे। सभी वाहन रांची और पटना नंबर के हैं।
बिल्डर के घर के बाहर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। गली में किसी के घुसने पर मनाही है। वहीं, मीडिया को देखते हुए घर का मेन गेट बंद कर दिया गया है। रेड पूरी होने के बाद ही आईटी और ईडी के अफसर मामलों को लेकर कुछ जानकारी देंगे।