Dhanbad: BBMKU का स्टूडेंट्स ने किया घेराव, हंगामा, VC के खिलाफ नारबाजी
BBMKU में ग्रेजुएशन के सेमेस्टर-वन में 72 परसेंट के फेल होने, सेमेस्टर-वन के चंद दिनों में ही सेमेस्टर-2 की एग्जाम और उसके सबजेक्ट में बदलाव समेत अन्य मामलों को लेकर स्टूडेंट्स आक्रोशित हैं। धनबाद और बोकारो के स्टूडेंट्स ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का घेराव किया।
धनबाद। BBMKU में ग्रेजुएशन के सेमेस्टर-वन में 72 परसेंट के फेल होने, सेमेस्टर-वन के चंद दिनों में ही सेमेस्टर-2 की एग्जाम और उसके सबजेक्ट में बदलाव समेत अन्य मामलों को लेकर स्टूडेंट्स आक्रोशित हैं। धनबाद और बोकारो के स्टूडेंट्स ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का घेराव किया।
यह भी पढ़ें:Dumka: ब्यूटी पार्लर संचालिका मनीषा मर्डर केस का खुलासा, तीन आरोपी अरेस्ट
स्टूडेंट्स के आंदोलन को एनएसयूआई ने समर्थन दिया है। नाराज स्टूडेंट BBMKU के मेन गेट को घेर कर बैठ गये। इस दौरान न किसी को अंदर प्रवेश करने दिया गया और न ही बाहर निकलने। शिक्षकों को अंदर जाने से रोक दिया गया । कई शिक्षक यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े रहें। पीजी स्टूडेंट्स को भी बाहर रोक दिया गया । काफी इंतजार के बाद अब पीजी छात्र-छात्राएं वापस लौटने लगे।
वीसी के खिलाफ नारेबाजी
एनएसयूआइ के साथ बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी घेरने पहुंचे छात्र, वीसी के खिलाफ नारेबाजी किया। घेराव का नेतृत्व कर रहे एनएसयूअइ जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि कुलपति छात्र हित में निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं। उनके खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई होगी।वीसी जब तक स्वयं आकर छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्या नहीं करेंगे, तब तक एक भी छात्र गेट से नहीं हटेगा। जरूरत पड़ी तो पूरी रात विश्वविद्यालय के बाहर बैठेंगे। मीडिया प्रभारी रवि शर्मा ने बताया कि छात्रों की जरूरी मांगे सुनने के बजाय विश्वविद्यालय प्रशासन अनसुना कर रहा है। विवश होकर छात्रों को सड़क पर करना पड़ा है।
सिक्युरिटी गार्डों के साथ छात्रों की तनातनी, धक्का-मुक्की
मेन गेट को जाम कर बैठे स्टूडेंट्स के साथ सुरक्षा गार्डों की तनातनी भी हो रही है। शिक्षकों को अंदर प्रवेश करने देने और बाहर निकालने के लिए गार्ड स्टूडेंट्स पर दबाव डाल रहे थे। जबरन उन्हें हटाने का प्रयास भी किया गया। इससे उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
स्टूडेंट्स की मांगें
ग्रेजुएशन सेमेस्टर-वन से आइआरसी इंग्लिश आइवीएस विषय में बदलाव क्यों किया गया, यूनिवर्सिटी बताये
ग्रेजुएशन सेमेस्टर-2 की एग्जाम डेट में विस्तार
ग्रेजुएशन व पीजी सेमेस्टर-3 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाए
एक जेनरिक पेपर की परीक्षा एक महीने के अंदर केवल इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की जाए
लगातार खराब रिजल्ट की जवाबदेही तय की जाए
कालेजों में शिक्षकों की कमी दूर की जाए
छात्रों की अन्य समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए।