बिहार: पालीगंज के एक्स MLA व कांग्रेस लीडर जनार्दन शर्मा का निधन, राजानीति जगत में शोक
कांग्रेस लीडर व पालीगंज के एक्स एमएलए जनार्दन शर्मा का निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों बीमार चल रहे एक्स एमएलए का गुरुवार की सुबह दिल्ली के एक हॉस्पीटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
पटना। कांग्रेस लीडर व पालीगंज के एक्स एमएलए जनार्दन शर्मा का निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों बीमार चल रहे एक्स एमएलए का गुरुवार की सुबह दिल्ली के एक हॉस्पीटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
जनार्दन शर्मा के निधन से कई राजनेताओं ने शोक व्य्क्त किया है। जनार्दन शर्मा बीजेपी के टिकट पर ही एमएलए बने थे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गये थे। जनार्दन शर्मा पटना के पालीगंज विधानसभा से 1996 से 2000 तक बीजेपी के विधायक रहे। कई चुनाव में हार के बाद उन्हेंन पहली बार सफलता 1996 के विधानसभा उपचुनाव में मिली थी। साल 2000 के चुनाव में जब बीजेपी ने उन्हेंन टिकट नहीं दिया। इसके बाद उन्होंहने कांग्रेस का दामन थाम लिया। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें्हार का सामना करना पड़ा।
जनार्दन शर्मा लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीते कुछ समय पहले गंभीर हालत में उन्हेंश पटना से दिल्लीस ले जाया गया था। जनार्दन शर्मा के निधन पर कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं ने शोक जताया है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने शोक जताया है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी है।