धनबाद: सरायढेला में तनिष्क के शोरूम का हुआ उद्घाटन
इंडिया का विश्वसनीय और पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के शो रूम का गुरुवार को धनबाद सरायढेला में उद्घाटन हुआ। एमपी पीएन सिंह ,एममएलए पूर्णिमा नीरज सिंह व राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर शो रुम का उद्घाटन किया।
- उद्घाटन के अवसर पर दिया जा रहा हर ज्वलरी की खरीदारी पर फ्री सोन के सिक्रे
- ऑफर 14 अगस्त 2021 तक ही लागू
धनबाद। इंडिया का विश्वसनीय और पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के शो रूम का गुरुवार को धनबाद सरायढेला में उद्घाटन हुआ। एमपी पीएन सिंह ,एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह व राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर शो रुम का उद्घाटन किया।
मौके पर तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर (ईस्ट 2) अलोक रंजन , फ्रेंचाइजी पार्टनर एसके सिन्हा उर्फ पलटन बाबू समेत सिन्हा परिवार से नवीन सिन्हा , हर्ष सिन्हा ,नागेंद्र सिन्हा ,अमित सिन्हा , विजय लक्ष्मी सिन्हा उपस्थित हुए। इससे पूर्व उपरोक्त जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के हाथों आसमान में गुब्बारा छोड़कर इस भव्य शोरूम के उद्घाटन का शानदार आगाज किया गया। इस उद्घाटन के अवसर पर धनबाद चेंबर के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
एमपी पीएन सिंह ने उद्घाटन के अवसर पर एसके सिन्हा एवं सिन्हा परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा अबतक तनिष्क का शोरूम एक मात्र बैंक मोड़ में था। इस शोरूम के खुल जाने से इस क्षेत्र के लोगों को तनिष्क से ज्वेलरी की खरीदारी करना आसान होगा। बैंक मोड़ क्षेत्र में जाम की स्थिति का सामना करने से भी बच पायेंगे। सरायढेला एरिया जिस प्रकार से नए धनबाद के रूप में विकसित हो रहा है ऐसे इस शोरूम की आवश्यकता और ज्यादा बढ़ेगी।
एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुखद क्षण है कि धनबाद की इकनॉमी डेवलप कर रही है। तनिष्क का यहां दूसरा शोरूम खुला है। निश्चित तौर पर जिस तरह से धनबाद की आबादी बढ़ रही है और खासकर सरायढेला क्षेत्र में धीरे - धीरे आबादी बढ़ रही है। इस हालत में एक शोरूम किसी एक पार्टिकुलर स्थान पर होना न काफी है। इस शोरूम से इस क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हुआ है।
प्रोपराइटर एसके सिन्हा उर्फ पलटन बाबू ने कहा कि इस नए शोरूम में ग्राहकों को पूरा पूरा सर्टिसफेक्शन मिलेगा। तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर ईस्ट 2 अलोक रंजन ने बताया तनिष्क यह टाटा समूह का ब्रांड भारत के उपभोक्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जानेवाला ज्वेलरी ब्रांड है। पिछले दो दशकों से यह ब्रांड बेहतरीन कारीगरी खास तौर से बनाए गए डिजाइन्स उत्पादों की गुणवत्ता का आश्वासन का प्रतीक बना हुआ है। तनिष्क की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को सराहते हुए 2019 में तनिष्क को ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी द्वारा भारत का द मोस्ट ट्रस्टेड ज्वेलरी ब्रांड के खिताब से सम्मानित किया गया है।
शोरूम के स्टाक मैनजर ने बताया उद्घाटन के अवसर पर तनिष्क ब्रांड आभूषणों की हर खरीदारी के साथ सोने के सिक्के उपहार के तौर पर दिया जा रहा है। 14 अगस्त 2021 तक इस ऑफर का लाभ ग्राहक उठा सकते है। यह नया शोरूम पांच हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। ग्राउंड फ्लोर आस्था ट्विन टावर सरायढेला स्थित इस स्टोर में सोने,हीरो सालिटेयर्स और प्लेटिनम से बने दो हजार से ज्यादा डिजाइन उपलब्ध है।