Bihar : दरभंगा में तेलंगाना के IAS अफसर की वाइफ सहित पांच के खिलाफ FIR 

तेलंगाना के आईएएस अफसर संदीप कुमार झा की मां किरण देवी ने अपनी बहू सहित पांच लोगों के खिलाफ लहेरियासराय पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। किरण देवी ने FIR में अपनी बहू पल्लवी झा सहित उसके पिता प्रमोद झा, भाई प्रांजल झा, चचेरा भाई निलभ झा और जीजा शरदानंद झा को नेम्ड किया है।

Bihar : दरभंगा में तेलंगाना के IAS अफसर की वाइफ सहित पांच के खिलाफ FIR 
बहु ने छत्तीसगढ़ में दर्ज करायी है FIR।
  • सास ने बहु व मैकेवालों पर लगाये गंभीर आरोप 
  • बहू ने छत्तीसगढ़ में दर्ज करायी थी दहेज प्रताड़ना की FIR

दरभंगा। तेलंगाना के आईएएस अफसर संदीप कुमार झा की मां किरण देवी ने अपनी बहू सहित पांच लोगों के खिलाफ लहेरियासराय पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। किरण देवी ने FIR में अपनी बहू पल्लवी झा सहित उसके पिता प्रमोद झा, भाई प्रांजल झा, चचेरा भाई निलभ झा और जीजा शरदानंद झा को नेम्ड किया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की फीस घटाई गयी, ऐसे करें अप्लाई
FIR में में बहू सहित पिता और भाई का पैतृक पता मधुबनी जिले के पतौना पुलिस स्टेशन एरिया के बजराहा मुरलीयाचक गांव दर्शाया गया है। जबकि, वर्तमान पता छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित कोषाबाडी बताया गया है। वहीं बहू पल्लवी झा के जीजा शारदानंद झा का पता लहेरियासराय पुलिस स्टेशन एरिया के बलभद्रपुर मोहल्ला है। चार-पांच अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया है।
FIR में आरोप
FIR में आरोपितों पर मारपीट करने, धमकी देने, छल से पुत्र से शादी करने, संपत्ति हड़पने की नीयत से ब्लैकमेलिंग करने समेत अन्य आरोप लगाया गया है। FIR में उल्लेख किया गया है कि सभी आरोपित उनके बलभद्रपुर स्थित आवास पहुंचे और हंगामा करने लगे। मारपीट पर उतारू हो गये। कहा तुम्हारे पुत्र के साथ मेरी पुत्री अब नहीं रहेगी। डाइवोर्स करवा दो। जो कहते हैं मान जाओ, अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसमें बहू के पिता पर पिस्तौल लहराने और पति के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाई है। घर से सभी ज्वेलरी और कैश लूटपाट कर ले गये। इसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी गयी है। कहा गया है कि लोगों के जुटने पर सभी आरोपित फरार हो गये। FIR में दर्ज होने के बाद एक बार फिर हाई-प्रोफाइल परिवार की चर्चा सुर्खियों में है। इससे पूर्व आईएएस अफसर की वाइफ पल्लवी झा ने छत्तीसगढ़ के कोरवा पुलिस स्टेशन में दहेज प्रताड़ना की FIR दर्ज कराई थी। तब यह मामला सुर्खियों में आया था। 
दरभंगा में धूमधाम से हुई थी शादी
आईएएस अफसर की शादी दरभंगा के सोनकी स्थिति रिसोर्ट में 21 नवंबर 2021 को हुई थी। इसके कुछ ही दिनों के बाद वाइफ-हसबैंड के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला केस-मुकदमा तक पहुंच गया। विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा। आईएएस संदीप के खिलाफ वाइफ ने छतीसगढ़ के कोरबा स्थित कोर्ट में अर्जी दी। इसके बाद कोर्ट ने सिविल लाइन रामपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। इसमें वाइफ ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगायी थी। हालांकि, मोहल्ले के लोगों को कहना है कि संदीप की शादी दहेज मुक्त हुई थी। तेलंगाना कैडर 2014 बैच के आईएएस अफसर संदीप कुमार झा वर्तमान में आइटीई एंड सी डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेकरटेरी के पद पर तैनात हैं।