बिहार: मुजफ्फरपुर में फर्जी एडीएम अरेस्ट, पकड़ने गई पुलिस पर तान दी पिस्टल
बिहार के मुजफ्फरपुर सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बीबीगंज शांति विहार कालोनी से रविवार को फर्जी एडीएम को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आया युवक पटना के गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन एरिया के सरिस्ताबाद पुर्वी टोला निवासी आकाश कुमार है।
- कटिहार मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के समाहरणालय का एडीएम लिखा नेम प्लेट
- विधवा को झांसे में लेकर की शादी कर एक करोड़ रुपये ठगे
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बीबीगंज शांति विहार कालोनी से रविवार को फर्जी एडीएम को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आया युवक पटना के गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन एरिया के सरिस्ताबाद पुर्वी टोला निवासी आकाश कुमार है।
नई दिल्ली: शरद यादव की L JD का RJD में विलय
आरोपी के घर से पुलिस ने कटिहार, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के समाहरणालय का एडीएम लिखा हुआ नेम प्लेट बरामद किया है। कई तरह के दस्तावेज, दो नकली पिस्टल, कई मेडल, लाल बत्ती, तीन वायरलेस सेट, बिहार सरकार का नकली आई कार्ड, चाकू समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। एडीएम का बोर्ड लगा एक कार भी मिला है।
पकड़ने के दौरान आरोपित फर्जी एडीएम ने पुलिसकर्मियों पर नकली पिस्टल तान दी। नोकझोंक कर भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ के साथ उसे पकड़ा। नकली पिस्टल डराने के लिए वह अपने पास में रखता था। टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान ने भी सदर थाने पर पहुंचकर फरजी एडीएम पूछताछ की। डीएसपी ने बताया कि पूर्व का भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इसके लिए पटना समेत अन्य जिलों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है।
फर्जी ADM बनकर विधवा से किया विवाह
फरजी एमडीएम एक विधवा महिला को प्रेम की जाल में फंसा उससे हमदर्दी जता कर शादी कर लिया है। पिछले एक साल में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति ठगी कर ली है। महिला अपने भाई के साथ रविवार को सदर पुलिस स्टेशन पहुंच अपनी आप- बीती बतायी।इसी सूचना पर एसआइ मणिभूषण व जैनेंद्र झा पुलिस टीम के साथ फरजी एडीएम के घर पहुंचे। पुलिस को देखते ही उसपर पिस्टल तान दिया।एसआइ मणिभूषण ने नाटकीय तरीके से जमीन पर पटक कर उसके हाथ से पिस्टल छीन ली। इसके बाद पता चला कि यह नकली है।
बैंक स्टाफ बता महिला से मोबाइल पर करने लगा बातचीत
शांति बिहार कॉलोनी के रहनेवाले प्रकाश कुमार ने बताया कि उसकी विधवा बहन को 12 साल का एक बेटा और 13 साल की एक बेटी है। आकाश कुमार दो साल पहले उसकी बहन को एसबीआइ बैंक में मिला था। खुद को बैंक का स्टाफ बता बातचीत करने लगा। इस दौरान वह उसकी बहन के साथ हमदर्दी जताने लगा। कुछ दिनों बाद प्यार का इजहार करके शादी की जिद करने लगा।बहन से शादी का वादा किया। उसके दोनों बच्चे को अपना बच्चा मान बेहतर शिक्षा दिलाने की बात कह शादी के लिए तैयार कर लिया।पटना ले जाकर अपनी मां से मिलवाया। इसके बाद तीन जुलाई 2021 को रांची में उसकी बहन से शादी कर ली।
बीपीएससी पास कर एडीएम बनने की कही बात
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने कोराना की दूसरी लहर के दौरान उससे कहा कि वह बीपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. उसकी पोस्टिंग एडीएम के पद पर कटिहार में हुई है। लगभग आठ से नौ माह बोलता रहा कि ट्रेनिंग के कारण पैसा नहीं मिल रहा है। इस दौरान भी लाखों रुपये ले लिया। कुछ दिन बाद कहा कि उसका ट्रांसफर मुजफ्फरपुर एडीएम के पद पर हो गया है। बीबीगंज स्थित ससुराल में पत्नी के साथ रहने लगा। इसके बाद अलग-अलग बहाने से रुपये ऐंठने लगा। विभागीय काम व प्रमोशन की बात बताकर वाइफ के बैंक अकाउंट से लगभग आठ लाख रुपये ले लिया। इसके अलावा 10 लाख का ज्वेलरी भी बिक्री करवा कर पूरा पैसा रख लिया। बावजूद वाइफ प्रभा उसकी नीयत को समझ नहीं सकी। पटना में प्रभा के नाम से एक जमीन थी, जिसे 40 लाख रुपये में बिक्री करवाकर पूरा पैसा अपने पास रख लिया।
डीएम में प्रमोशन की बात पर पकड़ा गया जालसाज
आकाश ने कहा कि कुछ दिनों में प्रमोशन होनेवाला है। पहले एसडीएम फिर, डीएम बन जायेगा।आकाश की हरकत पर उसके साले को शक होने लगा था। प्रमोशन के लिए मोटी रकम खर्च होने की बात बताने लगा। इससे प्रकाश को पूरी तरह से उस पर संदेह हो गया। उसने जब अपनी बहन का बैंक अकाउंट चेक किया तो पता लगा कि पूरा पैसा निकल चुका है। बहन से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई। इसके बाद प्रकाश ने सदर पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।