Bihar: पटना में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग, दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने आरोपी का मैरिज हॉल और घर फूंका
बिहार की राजधानी पटना के फतुहा पुलिस स्टेशन के जेठुली गांव में जिम की जमीन पर पार्किंग के विवाद में रविवार की शाम जमकर बवाल हुआ। इस दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हो गये हैं। इसके बाद बाद भीड़ ने आरोपी का घर और मैरिज हॉल फूंक दिया।
पटना। बिहार की राजधानी पटना के फतुहा पुलिस स्टेशन के जेठुली गांव में जिम की जमीन पर पार्किंग के विवाद में रविवार की शाम जमकर बवाल हुआ। इस दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हो गये हैं। इसके बाद बाद भीड़ ने आरोपी का घर और मैरिज हॉल फूंक दिया।
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh: रायपुर में लड़की पर गंडासे से हमला, बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा,आरोपी अरेस्ट
पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़ गये। इसमें आरोपी दबंग ने कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग में आधाा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। हरेंद्र राय के पुत्र रौशन कुमार (20वर्ष) व प्रमोद राय के पुत्र गौतम कुमार (22वर्ष) की मौत हो गई है। घायलों में मुंद्रिका राय, चंद्रिका राय और नगेंद्र राय का इलाज चल रहा चंद्रिका और मुंद्रिका की हालत गंभीर बताई जाती है। उग्र ग्रामीणों ने जेठुली मुखिया के मैरेज हॉल और घर में आग के हवाले कर दिया। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही नदी पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया।
बताया जाता है कि जेठुली निवासी उमेश राय और च्द्रिरका राय के बीच जिम की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। उमेश राय के भाई बच्चा यादव की पत्नी अंजूदे वी वर्त्तमान में जेठुली पंचायत की मुखिया हैं। इधर पूर्व के इसी विवाद ने रविवार को तूल पकड़ लिया। इसके बाद बढ़े विवाद में जमकर फायरिंग की गई। फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये। घायल जेठुली निवासी प्रमोद राय के पुत्र गौतम को एनएमसीएच भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों में चंद्रिका राय, मुंद्रिका राय, नागेंद्र राय एवं हरेंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र रोशन को पीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के दौरान रौशन की भी मौत हो गई। घायल चंद्रिका, मुंद्रिका और नागेंद्र का इलाज चल रहा है। चंद्रिका एवं मुंद्रिका को पेट में जबकि नागेंद्र के कंधे में गोली लगी है।
दो लोगों की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और उमेश राय के घर, मैरेज हॉल और एक कार को आग के हवाले कर दिया। भारी पुलिस बल के सामने आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश राय के मैरेज हॉल में खड़ी कार के अलावा बाहर खड़े अन्य वाहनों में आग लगा दी इसके बाद मैरेज हॉल को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने उमेश राय के घर में भी आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए घेराबंदी की तथा घर के सदस्यों को बालकनी के रास्ते रस्सी और सीढ़ी के सहारे घर से बाहर निकालकर जान बचाई। इधर मैरेज हॉल के बगल के कुछ घर भी आग की जद में आ गये जिससे उनलोगों के भी सामान जलकर राख हो गए। इधर उग्र भीड़ ने बाहर निकलकर भी कई वाहनों और बाइक को आग के हवाले कर दिया।
फायर बिग्रेड की दमकल को नहीं जाने दे रही थी भीड़
आग लगाने के बाद उपद्रवी वहीं डटे रहे। पुलिस ने अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को देतेहु ए बिजली बंद करवा दी। इधर दमकल के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये। दमकल को मौके तक आने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दमकल को मौके पर पहुंचवाया तब आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक इस आगजनी में काफी नुकसान हो चुका था।
उमेश राय के घर में लूटपाट की कोशिश
ग्रामीणों के उग्र भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस थी। इसकी आड़ में कुछ उपद्रवी उमेश राय के घर में घुस लूटपाट करने लगे। हालांकि पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही किसी प्रकार दबिश बनाई और घर में घुसे उपद्रवियों को रंगेहाथ पकड़कर उनलोगों के पास के रुपये और ज्वेलरी बरामद करते हुए कस्टडी में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस, दमकल, रैफ के जवान मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में टेंशन बनी हुई है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।