Bihar : लड़की के इशारे पर लूट व छिनतई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार क्रिमिनल अरेस्ट
बिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने एक युवती के इशारे पर लूट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। युवती इस गैंग के लिए खुद लाइनर की भूमिका निभाती थी।
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने एक युवती के इशारे पर लूट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। युवती इस गैंग के लिए खुद लाइनर की भूमिका निभाती थी।
यह भी पढ़ें:चिराग पासवान NDA में शामिल, अमित शाह व जेपी नड्डा से मुलाकात का बाद किया एलान
एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम ने बरियारपुर मोहल्ले में एक किराये के मकान में रेड कर चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया। इनमें से एक क्रिमिनल बच निकला। ये सभी द्रवलाल सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि क्रिमिनल टाउन एरिया में चोरी, चेन स्नैचिंग, एटीएम के पास छीनतई के अलावा राहगीरों से लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस काफी समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी।
पकड़े गये बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा पुलिस स्टेशन एरिया निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार, मेहसौल ओपी एरिया के निवासी उपेंद्र राय के पुत्र कन्हैया कुमार यादव, शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के निवासी इंद्रजीत राय के पुत्र रौशन राय एवं दिलीप राय शामिल हैं। क्रिमिनलों के कमरे से चार देसी पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, तीन बाइक व लूट के 12 हजार रुपये बरामद हुए हैं। जिस किराये के मकान में ये रह रहे थे उसमें से शर्ट, जींस पैंट, ग्लव्स, टोपी, सात मास्क एवं गाड़ी का नंबर प्लेट खोलने में काम आने वाला टीआर रिंच व हेलमेट आदि मिले हैं। चारों ने अपना अपराध कबूल किया है।
एक बदमाश मुन्ना कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि गैंग में लाइनर के तौर पर काम करने वाली गुलचूल नामक युवती उसकी प्रेमिका है। उसके इशारे पर चेन स्नैचिंग व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।इसने बताया कि तीन बार भारत फाइनेंस के कर्मी से मेहसौल थाना क्षेत्र में लूटपाट की। डुमरा पुलिस स्टेशन एरिया में चार बार चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, सीतामढ़ी पुलिस स्टेशन एरिया में पांच बार, मेहसौल ओपी एरिया में दो बार चेन स्नैचिंग तथा शिवहर जिले के पिपराही पुलिस स्टेशन में एक सीएसपी में लूटपाट की गई।
गैंग लीडर मुन्ना बार-बार ठिकाना बदलकर रह रहा
गैंग लीडर मुन्ना कुमार अपना नाम बदल-बदलकर बसवरिया में पिछले छह माह से छिपकर अपने साथियों के साथ रह रहा था और घटनाओं को अंजाम दिया करता था। मुन्ना के पास से एक ही आधार नंबर के दो कार्ड अलग-अलग नाम से बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों में से तीन का क्रिमिनल हिस्ट्री है। मुन्ना सिंह के ऊपर कटरा थाने में एक, मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने में एक, मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाने में एक, मुजफ्फरपुर सदर थाने में दो व मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी थाने में एक मामला दर्ज है।