Jharkhand: अमन साहू गैंग के क्रिमिनलों ने ATS की टीम पर की फायरिंग, DSP नीरज कुमार और SI सोनू कुमार साहू घायल
झारखंड के रामगढ़ जिले में पतरातू में गैंगस्टर अमन साहू गैंग के शूटरों को अरेस्ट करने पतरातू पहुंची झारखंड एटीएस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी है। क्रिमिनलों की फायरिंग में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और पतरातू पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू को गोली लगी है।
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में पतरातू में गैंगस्टर अमन साहू गैंग के शूटरों को अरेस्ट करने पतरातू पहुंची झारखंड एटीएस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी है। क्रिमिनलों की फायरिंग में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और पतरातू पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू को गोली लगी है।
यह भी पढ़ें:Bihar : लड़की के इशारे पर लूट व छिनतई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार क्रिमिनल अरेस्ट
डीएसपी को मेडिका हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
एटीएस को रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया में लोकेशन मिली थी। सूचना के आलोक में एटीएस टीम पतरातू पहुंची। सरना स्कूल के पास सोमवार की रात लगभग पौने नौ बजे अमन साहू गैंग के दो क्रिमिनल बाइक पर सवार थे। एटीएस की टीम ने जैसे ही उन्हें घेरने की कोशिश की, तो वे लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इसमें डीएसपी नीरज के पेट में और सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू को जांघ में गोली लगी है। डीएसपी को तत्काल इलाज के लिए मेडिका हॉस्पिटल रांची में एडमिट कराया गया है। वहीं सोनू कुमार को पतरातू स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया। एटीएस की टीम ने अमन साहू गैंग के दो शूटरों को आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है। कुल पांच राउंड फायरिंग होने की सूचना है।
होम सेकरेटरी व डीजीपी पहुंचे मेडिका हॉस्पिटल
घटना की सूचना पाकर होम सेकरेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, एटीएस एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, रांची एसएसपी किशोर कौशल समेत कई पुलिस के सीनीयर अफसर मेडिका पहुंचे। घायल पुलिस अफसर का हालचाल जाना।
डीएसपी नीरज कुमार को मिल चुका है होम मिनिस्टर मेडल
डीएसपी नीरज कुमार को बेहतर अनुसंधान के लिए गृह मंत्री मेडल मिल चुका है। रांची के मुख्यालय वन डीएसपी रहते हुए नीरज कुमार ने कांके में ला कालेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले का खुलासा किया था।