बिहार: रसूखदारों से आर्म्स जब्त करेगी गवर्नमेंट, 662 रसूखदार जिनके पास तीन से अधिक आर्म्स
बिहार गवर्नमेंट स्टेट के 662 रसूखदारों का आर्म्स जब्त करेगी। सरकारी आदेश को नजदअंदाज कर 662 रसूख वाले लोग अपने पास दो अधिक से लाइसेंसी आर्म्स रखे हुए हैं। होम डिपार्टमेंट ने ऐसे लोगों का आर्म्स जब्त करने का आदेश जारी किया है।
- चार साल से सरकारी आदेश अनदेखी कर कर अपने पास रखे हैं आर्म्स
पटना। बिहार गवर्नमेंट स्टेट के 662 रसूखदारों का आर्म्स जब्त करेगी। सरकारी आदेश को नजदअंदाज कर 662 रसूख वाले लोग अपने पास दो अधिक से लाइसेंसी आर्म्स रखे हुए हैं। होम डिपार्टमेंट ने ऐसे लोगों का आर्म्स जब्त करने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें:Bihar IPS property : DGP आरएस भट्नेटी लोन के लिए गिरवी रखा मकान, ADG बी श्रीनिवासन के पास घर नहीं
होम डिपार्टमेंट के स्पेशलन सेकरटेरी दिनेश राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2019 में ही आर्म्स एक्ट में संशोधन हुआ था। इसमें स्पष्ट किया गया है कि कोई भी लाइसेंस धारक सिर्फ दो ही आर्म्स रख सकेंगे। दो को छोड़कर अन्य आर्म्स को लाइसेंसधारी को सरेंडर करना होगा। होम डिपार्टमेंट ने 2019 से 2022 के बीच लगभग एक दर्जन आदेश जारी किया। इसके बावजूद किसी ने आर्म्स जमा नहीं किया।
तीन-तीन आर्म्स रखने वालों के खिलाफ गवर्नमेंट सख्त
तीन-तीन लाइसेंस आर्म्स रखने वालों के आर्म्स जब्त करने को लेकर सरकार अब सख्त हो गयी है। होम डिपार्टमेंट ने गुरुवार को पत्र जारी कर तीन आर्म्स रखनेवालों का तीसरा आर्म्स जब्त करनेका आदेश दिया है। होम डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेकरटेरी दिनेश राय की ओर से जारी पत्र में ऐसे 662 लोगों की लिस्ट जारी की गयी है, जिनके पास आर्म्स के तीन लाइसेंस हैं। होम डिपार्टमेंट ने सभी जिले के एसपी को भेजे पत्र में कहा है लिस्टमें दर्ज सभी लोगों का तीसरा आर्म्स जब्त कर, हेडक्वार्टर को सूचित करें।
महाधिवक्ता ने भी कानून का पालन नहीं किया
बिहार में दो से अधिक लाइसेंसी आर्म्स रखनेवाले रसूखदारों की लिस्ट में स्टेट गवर्नमेंट में मिनिस्टर रामानंद यादव, आरजेडी एमएलएभाई वीरेंद्र, मुजफ्फरपुर के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, सीतामढ़ी एमएलए सुनील कुमार, एक्स मिनिस्टर काम विचार राय, बसावन भगत, स्टेट के एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट राम जतन सिन्हा, महाधिवक्ता पीके शाही, आईपीएस अफसर कुंदन कृष्णन, मुजफ्फरपुर एमपी अजय निषाद, आरजेडी एमएलए राहुल तिवारी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले सुभाष यादव, एक्स मिनिस्टर शकुनी चौधरी, एक्स होम सेकरटेरी अफजल अमानुल्लाह शामिल हैं।
लिस्ट में अधिकतर पॉलिटिल लीडर व ब्यूरोक्रेट्स के नाम
लिस्ट में तीन नाम रखने वाले अन्य प्रमुख नामों में से रिटायर्ड आईएएस शिशिर सिन्हा, इस्लामपुर के एक्स एमएलए राजीव रंजन, सुगौली एमएलए शशिभूषण सिंह, कल्याणपुर एमएलए मनोज यादव, एक्स एमएलए अवनीश सिंह, एक्स एमपी ब्रह्ममानंद मंडल, बिहार योगा स्कूल के निदेशक स्वामी निरजनानंद, एक्स मिनिस्टर तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम और मोकिमुद्दीन, नरपतगंज के एक्स एमएलए दयानंद यादव, एक्स एमपी शैलेश कुमार, एक्स एमपी सरफराज आलम की वाइफ सरवत जहां, गया के एक्स एमएलसी अनुज सिंह, मनोरमा देवी, एमएलए प्रेम कुमार, वाल्मीकिनगर एमएलए के पिता हरेंद्र किशोर सिंह, कल्याणपुर एमएलए मनोज यादव, एक्स एमएलए अवनीश सिंह, एमएलसी महेश्वर सिंह और वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति आदि शामिल हैं।