IIT ISM cultural fest Srijan: म्यूजिक, फैशन और टेकनीक का जलवा, पहले दिन 10 इवेंट्स का हुआ आयोजन

IIT ISM cultural Fest Srijan-2023 का शानदार आगाज शुक्रवार तीन फरवरी से हो गया है।यह पांच फरवरी तक चलेगा। ऑफिसियल आज सृजन के सभी इवेंट्स  शुरू हो गये हैं। पूर्वी भारत के इस सबसे बड़े सोशियो -कल्चरल फेस्ट में देश भर के दो सौ इंस्टीट्युशन के लगभग दो हजार स्टूडेंट भाग ले रहे हैं। 

IIT ISM cultural fest Srijan: म्यूजिक, फैशन और टेकनीक का जलवा, पहले दिन 10 इवेंट्स का हुआ आयोजन

धनबाद। IIT ISM cultural Fest Srijan-2023 का शानदार आगाज शुक्रवार तीन फरवरी से हो गया है।यह पांच फरवरी तक चलेगा। ऑफिसियल आज सृजन के सभी इवेंट्स  शुरू हो गये हैं। पूर्वी भारत के इस सबसे बड़े सोशियो -कल्चरल फेस्ट में देश भर के दो सौ इंस्टीट्युशन के लगभग दो हजार स्टूडेंट भाग ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:बिहार: रसूखदारों से आर्म्स जब्त करेगी गवर्नमेंट, 662 रसूखदार जिनके पास तीन से अधिक आर्म्स

पहले दिन कुल 10 इवेंट्स आयोजित किये गये। इनमें मुख्य आकर्षण पैशन शो परिधान रहा। पेनमैन हॉल में फैशन शो के दौरान कैट वॉक करते हुए इंजीनियरिंग के स्टूडेंट प्रो फेशन मॉडल को टक्कर दे रहे थे। इवेंट में पूरा हॉल स्टूडेंट्स से भरा था। इंवेंट जल के रोल में वर्ष 2014 की मिस एशिया इंटरनेशनल अश्विनी लाला थी।
ट्रायथलॉन से इवेंट की शुरुआत
सृजन के इवेंट्स की शुरुआत शुक्रवार सुबह नौ बजे पांच जगहों पर एक साथ हुई। ट्रायथलॉन के फस्ट फेज में प्रतिभागियों को 20 शब्दों की कहानी लिखनी थी। सेकेंड फेज के लिए चयनित प्रतिभागी डीबेट में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन फेज में किया जायेगा।रंगमंच का इवेंट स्टूडेंट्स के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। इवेंट में प्रतिभागीटीम के अधिकतम 25 सदस्य थे। हर टीम को अपना नाटक प्रस्तुत करने के लिए 75 मिनट का समय दिया गया था। पहले दिन आज आरोह, फोक ट्विस्ट और ईस्टरएग, 10 बजे से लाइव आर्ट, दो बजे से जश्न-ए-आगा जहॉर्मनी और एनएलिमेंट ऑफ ट्रूथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम का समापन शाम सात बजे के बाद आयोजित हुए बैंड नाइट के साथ हुआ। इसमें स्टूडेंट्स ने जिमखाना मैदान में अंडरग्राउंड अथॉरिटी रॉक बैंड की धुन पर जमकर मस्ती की।

आज 15 प्रतियोगिता
सृजन के दूसरे दिन शनिवार को 15 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। अधिकतर प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड का आयोजन पांच फरवरी रविवार को किया जायेगा। प्राइज वितरण के साथ सृजन का समापन होगा। चार फरवरी को होनेवालेईडीएम नाइट में डीजे ट्रेसर, डीजे वैन मून और डीजे नीना सुरते अपनी प्रस्तुति देंगे। पांच को स्टार नाइट होगा। इसमें पार्श्व गायक मोहित चौहान छात्रों को झुमाएंगे। इसके साथ ही सृजन में दो विशेष प्रस्तुतियां भी होंगी। इसमें परिधान और कैंपस प्रिंसेस शामिल है।

इवेंट में प्रतिभागियों के लिए छह लाख तक का प्राइज
कैंपस प्रिंसेस चुने जाने पर सीधे फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। सृजन के समन्वयक तनिष्क गुप्ता ने बताया कि सृजन में 40 से भी अधिक इवेंट होने जा रहे हैं और इन सभी इवेंट्स की कीमत मनी छह लाख से भी अधिक है। प्रतिभागियों को छह लाख तक प्राइज मिलेगा।
कार्यक्रम में सैकड़ों कॉलेज स्टूडेंट शामिल
सृजन में 200 से भी अधिक कालेज के स्टूडेट इस वर्ष भाग ले रहे हैं। इस इवेंट को लेकर आइआइटी आइएसएम परिसर में प्रील्यूड विनर्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें संस्थान के छात्रों ने लाइब्रेरी की सीढ़ियों पर बैठ अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम भी सृजन का हिस्सा रहा। इससे पहले भीड़भाड़ वाले इलाके सरायऐला के ओजोन गैलेरिया में फ्लैशमाब का आयोजन किया जा चुका है।

'सृजन 2023' के लिए पूरी तरह से सजाया गया है आइआइटी आइएसएम कैंपस

कोरोना के कारण तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद पूर्वी भारत का सबसे बड़ा वार्षिक सोसियो-कल्चरल फेस्ट 'सृजन 2023' आज तीन फरवरी से शुरू हो गया है। आइआइटी आइएसएम एवं इसकी सांस्कृतिक टीम की ओर से कराया जा रहा यह फेस्ट पांच फरवरी तक चलेगा। इसमें देशभर से 200 से अधिक कालेज-संस्थान के छात्र 40 इवेंट में भाग लिये हैं।  पेनमेन आडिटोरियम में सृजन का रंगारंग आगाज हुआ। 

फेस्‍ट में दिखेगी स्‍टूडेंट्स में छिपी प्रतिभाओं की झलक
आइआइटी आइएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो.धीरज कुमार, सृजन के कनवीनर प्रो.गौरी शंकर, डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो.एमके सिंह, स्टूडेंट जिमखाना के प्रेसिडेंट जय आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। प्रो.गौरी शंकर ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपनिदेशक प्रो.धीरज कुमार ने कहा कि इस आयोजन से छात्रों के अंदर पढ़ाई के अलावा अन्य छिपी गतिविधियों को निखारने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर विंटेज टू वोग कार्यक्रम के जरिए सृजन के भूत, भविष्य और वर्तमान की झलक दिखाई गई। आइआइटी आइएसएम में अगले तीन दिनों तक धूम मचेगी। तीन से पांच फरवरी तक ईडीएम नाइट, डीजे ट्रेसर, डीजे वैन मून, डीजे नीना सुरते, स्टार नाइट, परिधान, कैंपस प्रिंसेस, क्विज, फाइन आटर्स, ड्रामा, फिल्म मेकिंग, डेटिंग, मिस मैच, हारमोनी समेत 40 तरह के इवेंट होंगे। इन सभी इवेंट्स में छह लाख तक का पुरस्कार मिलेगा।

फेमस इवेंट्स

॰बैंड नाइट- अंबर ग्राउंड में रात बाठ बजे से अंडरग्राउंड अथारिटी राक बैंड की प्रस्तुति। अंबर ग्राउंड में शाम चार बजे से परिधान का आयोजन। प्रतिभाशाली डिजाइनरों के नवीनतम फैशन ट्रेंड और डिजाइन का प्रदर्शन होगा। हांगकांग रेस्त्रां में दाेपहर 12 से तीन बजे स्पीड डेटिंग।
चार फरवरी : ईडीएम नाइट- शाम छह बजे से अंबर ग्राउंड में डीजे ट्रेसर, डीजे वैन मून और डीजे नीना सुरते प्रस्तुति। अंबर ग्राउंड में शाम पांच बजे से कैंपस प्रिंसेस। सेंट्रल लाइब्रेरी में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बैलून डाटर्स रुबिक्स क्यूब।
पांच फरवरी : स्टार नाइट- जिमखाना ग्राउंड में शाम सात बजे से पार्श्व गायक मोहित चौहान झुमाएंगे। शाम चार बजे ओपन एयर थियेटर में ड्रेस अप योर माही।
आज संपन्न हुए इवेंट
ट्राइथलोन, रंगमंच : सुबह नौ से शाम छह बजे, गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर। आरोह,पेनमेन आडिटोरियम, फोक ट्विस्ट ओपन एयर थियेटर। ईस्टर एग्स , लाइव आर्ट, जश्न-ए-आगाज, हारमोनी , परिधान, बैंड नाइट।
चार फरवरी का इवेंट
 हसल हर्ड : सुबह नौ से 12 बजे, पेनमेन आडिटोरियम।
 आरोह : सुबह नौ से एक बजे, ओपन एयर थियेटर।
 मायाजाल : सुबह नौ से चार बजे, न्यू लेक्चर हाल।
 नार्निया : सुबह नौ से तीन बजे, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने।
 डूडल मेकिंग : दस से दो बजे, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने।
 ब्रेन स्ट्रोम : सुबह 11 से दो बजे, गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर।
 रिफ्लेक्शन : दोपहर एक से तीन बजे, पेनमेन आडिटोरियम।
 पोडफेस्ट : दोपहर दो से छह बजे, न्यू लेक्चर हाल।
 हुंकार : दोपहर दो से शाम पांच बजे, गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर।
 फुटलूज : शाम चार से सात बजे, ओपन एयर थियेटर।
 रैग्स बैंड : शाम पांच से सात बजे, पेनमेन आडिटोरियम।
 कैंपस प्रिंसेस : शाम पांच से सात बजे, जिमखाना ग्राउंड।
 ईडीएम नाइट : शाम सात बजे से, जिमखाना ग्राउंड।
पांच फरवरी का इवेंट
फेस पेंटिंग एंड हेड गियर मेकिंग : सुबह दस से एक बजे, ओपन एयर थियेटर।
पिच-ए-बुक : सुबह दस से 12 बजे, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर।
स्ट्रीट बीट्स : सुबह दस से दो बजे, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने।
प्रिजनर्स आफ वीडियोग्राफी : दोपहर दो से चार बजे, पूरा आइएसएम परिसर।
स्ट्रीट रिलोडेड : दोपहर दो से शाम छह बजे, ओपन एयर लेक्चर थियेटर।
महफिल : शाम चार से छह बजे, पेनमेन आडिटोरियम।
स्टार नाइट : शाम सात बजे, जिमखाना ग्राउंड

सृजन 2023 में तीन से पांच फरवरी तक ईडीएम नाइट, डीजे ट्रेसर, डीजे वैन मून, डीजे नीना सुरते, स्टार नाइट, परिधान, कैंपस प्रिंसेस, क्विज, फाइन आटर्स, ड्रामा, फिल्म मेकिंग, डेटिंग, मिस मैच, हारमोनी समेत 40 तरह के इवेंट होंगे। इन सभी इवेंट्स में छह लाख तक का पुरस्कार मिलेगा।