Bihar: सीतामढ़ी में लाउडस्पीकर बजाने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पुलिस पर पथराव, SDO, ASI जख्मी

बिहार में सीतामढ़ी जिले के परिहार पुलिस स्टेशन एरिया के धरहरवा गांव में शुक्रवार को लाउडस्पीकर बजाने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गये। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंची।आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया।

Bihar: सीतामढ़ी में लाउडस्पीकर बजाने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पुलिस पर पथराव, SDO, ASI जख्मी

सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के परिहार पुलिस स्टेशन एरिया के धरहरवा गांव में शुक्रवार को लाउडस्पीकर बजाने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गये। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंची।आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया।

यह भी पढ़ें:200 नये IPS ऑफिसर का कैडर बंटवारा, बिहार व झारखंड को 10-10 अफसर मिले

पथराव में सदर एसडीओ राकेश कुमार, ASI दयाशंकर समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। सभी जख्मी का हॉस्पिटल में इलाज कराया गया। परिहार सीएचसी के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डा. आरपी शाही ने बताया कि सदर एसडीओ राकेश कुमार समेत पांच जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज किया गया है।

बताया जाता है कि एक पक्ष द्वारा कार्यक्रम में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस के सहयोग से इसे बंद करा दिया। इसके बाद जब दूसरे पक्ष के लोग अपना लाउडस्पीकर बजा रहे थे, तब पहले पक्ष के लोग वहां पहुंचकर लाउडस्पीकर बंद कराने लगे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये।

हिंसक झड़प के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को गांव में भेजा गया है। स्थिति पर काबू पा लिया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि दो पक्षों में कोई विवाद नहीं था। पुलिस के साथ विवाद था। कोई पुलिसकर्मी चोटिल नहीं है। वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।