200 नये IPS ऑफिसर का कैडर बंटवारा, बिहार व झारखंड को 10-10 अफसर मिले

सेंट्रल गवर्नमेंट ने UPSC एग्जाम 2021 के रिजल्ट के आधार पर 2022 बैच के IPS ऑफिसर को कैडर आवंटित कर दिया है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने शुक्रवार को कैडर आवंटन की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। कैडर आवंटन में उत्तर प्रदेश को 19, बिहार व झारखंड को 10-10 नये आईपीएस मिले हैं। इस साल देश को जो 200 नये आईपीएस ऑफिसर मिले हैं, उनमेंसे 27 राजस्थान से हैं।

200 नये IPS ऑफिसर का कैडर बंटवारा, बिहार व झारखंड को 10-10 अफसर मिले

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने UPSC एग्जाम 2021 के रिजल्ट के आधार पर 2022 बैच के IPS ऑफिसर को कैडर आवंटित कर दिया है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने शुक्रवार को कैडर आवंटन की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। कैडर आवंटन में उत्तर प्रदेश को 19, बिहार व झारखंड को 10-10 नये आईपीएस मिले हैं। इस साल देश को जो 200 नये आईपीएस ऑफिसर मिले हैं, उनमेंसे 27 राजस्थान से हैं।

यह भी पढ़ें:विराटऔर अनुष्का पहुंचे उज्जैन, महाकाल मंदिर में भस्म आरती में लिया भाग

झारखंड के मिले 10 नये आइपीएस अफसर
बिहार के दिव्यांश शुक्ला, शिवम प्रकाश, तेलंगाना के सैयाद मुस्तफा हासमी उत्तर प्रदेश के रिषभ त्रिवेदी, विपिन दूबे, दिल्ली के राघवेंद्र शर्मा, झारखंड नाजिश उमर अंसारी,अमित आनंद,वेदांत शंकर व राजस्थान के शुभम मीणा को झारखंड कैडर मिला है। 

81वां रैंक लानेवाले इशू अग्रवाल को छत्तीगढ़ कैडर
होम मिनिस्टरी की लिस्ट के अनुसार, UPSC एग्जाम में 81वां रैंक लानेवाले इशू अग्रवाल को छत्तीगढ़ कैडर मिला है।यह उनका होम कैडर है। वहीं, 83वां रैंक पर रही बिहार की शैलजा को बिहार कैडर ही मिला है। महाराष्ट्र के शुभांशि कटियार को उत्तर प्रदेश कैडर, कर्नाटक के एनजे बेनाका प्रसाद को कर्नाटक कैडर मिला है। 96वां रैंक लानेवाली मिनी शुक्ला को मध्य प्रदेश, अनिकेत ध्यानेश्वर हिरदे को महाराष्ट्र, किरण पीबी को केरल कैडर मिला है। 105वां स्थान हासिल करने वाले बिहार के संकेत कुमार को बिहार कैडर मिला है। उत्तर प्रदेश के अतुलेश झा,  बिहार के अभिनव, साक्षी कुमारी, छत्तीसगढ़ के दिव्यांजली जयसवाल, दिल्ली की अणु वेनीवाल, हरियाणा की गरिमा, मध्य प्रदेश के शिवम धनकर व  जम्मू कश्मीर के नमनीत सिंह को बिहार कैडर मिला है। 362वां रैंक लाने वाले बिहार के दरभंगा निवासी आशीष कुमार ठाकुर को त्रिपुरा कैडर मिला है। 

राजस्थान को मिले छह नये आइपीएस
राजस्थान कैडर में छह नये आईपीएस अफसरों को भेजा गया है। अजेय सिंह राठौड़ एवं विशाल जांगिड़ मूल रूप से राजस्थान के ही हैं। जबकि पंकज यादव एवं उषा यादव हरियाणा, आदित्य काकाडे मध्य प्रदेश और विनय कुमार डीएच कर्नाटक मूल के हैं। 


राजस्थानी अफसरों का दबदबा
आईपीएस अफसरों मेंआयुष जाखड़ को एमपी, आयुष जैन को गुजगु रात, दिनेश प्रताप सिंह राठौड़ को असम मेघालय, जीवन देवाशीष बेनीवाल को महाराष्ट्र , प्रतीभा को गुजगु रात, राहुल बंसल को छत्तीसगढ़, माविश टाक को यूपी कैडर दिया गया है। वहीं, रोहन केशान को त्रिपुरा, ईशान सोनी को यूपी, रामकृष्ण सारण को एजीएमयूटी, आयुष यादव को हरियाणा, जितेंद्र चौधरी को उत्तराखंड, अंशुल नागर को तमिलनाडु, राजकुमार मीना को यूपी, सिद्धार्थबारवाल को महाराष्ट्र, राजेश मीना को तेलंगाना, अन्नूटेटू को असम मेघालय, गगन सिंह मीना को हरियाणा कैडर मिला है। इसके अलावा अजय कुमार मीना को गुजगु रात, विकास मीना को एजीएमयूटी, मातेंद्र कुमार मीना को असम मेघालय, सुलेखा जगरवाल को एजीएमयूटी, अशोक मीना को पंजाब व हार्दिक मीना को केरल कैडर मिला है।