Bihar : JDU MLC राधा चरण सेठ और करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड, बालू बिजनस से जुड़ा है मामला
बिहार में जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ व उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर ठिकाने पर इनकम टैक्स ने देशव्यापी रेड मारा है। देश भर के लगभग 18 ठिकानों पर रेड हुई है। साह के पटना, मनाली, हरिद्वार, नोएडा, गाज़ियाबाद, दिल्ली और आरा में ठिकाने शामिल हैं।
पटना। बिहार में जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ व उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर ठिकाने पर इनकम टैक्स ने देशव्यापी रेड मारा है। देश भर के लगभग 18 ठिकानों पर रेड हुई है। साह के पटना, मनाली, हरिद्वार, नोएडा, गाज़ियाबाद, दिल्ली और आरा में ठिकाने शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : रंगदारी के लिए धर्माबांध में निर्माणाधीन जलापूर्ति प्लांट पर बमबाजी, गार्ड को मारी गोली
बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स इंटेलिजेंस विंग की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इसमें बिहार और झारखंड के अफसर शामिल हैं। इनकम टैक्स टीम आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ और उनके करीबियों आरा, पटना आदि ठिकानों पर रेड कर रही है। इनकम टैक्स टीम ने आरा शहर के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास, रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिसोर्ट समेत कई ठिकानों पर सुबह से ही रेडर रही है। आरा के अलावा एमएलसी के पटना, दिल्ली समेत देशभर में कई अन्य ठिकानों पर भी रेड की सूचना है।
बताया जा रहा है कि आईटी टीम एमएलसी के करीबी और एक जमाने में आरा के सबसे बड़े बिजनसमैन हरखेन कुमार जैन और एक अन्य बालू कारोबारी के यहां भी रेड कर रही है। चर्चा है कि बालू के बिजनस से इनकम के मामले में आईटी की रेड हो रही है। इनकम टैक्स की रेड में एसएसबी समेत अन्य केन्द्रीय फोर्स की टीम को लगाया गया है। लोकल पुलिस को इससे अलग रखा गया है। पटना, आरा अलावा यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य स्टेट में भी साह एंड कंपनी के 18 ठिकानों पर आईटी टीम ने दबिश दी है। आरा निवासी राधाचरण साह के चार-पांच ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा एमएलसी से जुड़े पटना के बालू कारोबारी अशोक कुमार के यहां भी रेड की गई है। लंबे समय से बालू कारोबार से भी जुड़े हैं राधाचरण सेठ
राधा चरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े बालू कारोबारियों से उनके अच्छे संबंध रहे हैं। चर्चा है कि हरखेन जैन ने आरा में कई जगह अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा एमएलसी राधा चरण सेठ को बेच दिया था। दो साल पहले यह डील हुई थी।
कोईलवर में भी बालू कारोबारी के घर रेड
कोईलवर नगर पंचायत के पठानटोली वार्ड सात निवासी एक बालू कारोबारी के घर पर भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है। बालू कारोबारी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी रहे हैं।
जेडीयू के सीनीयर लीडरों के करीबी हैं राधा चरण
भोजपुर सह बक्सर एमएलसी चुनाव में अप्रैल 2022 में एनडीए कैंडिडेट राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी। उन्होंने महागठबंधन के आरजेडी कैंडिडेट अनिल सम्राट को शिकस्त दी थी। राधाचरण को जुलाई 2022 मंि जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया था। जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी रहे हैं। पूर्व में लंबे समय तक आरजेडी में भी रहे थे।