Dhanbad : रंगदारी के लिए धर्माबांध में निर्माणाधीन जलापूर्ति प्लांट पर बमबाजी, गार्ड को मारी गोली

कोयला राजधानी धनबाद में धर्माबांध ओपी एरिया के पहाड़ीधार में 180 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे जलापूर्ति प्लांट में रविवार की रात क्रिमिनलों ने उत्पात मचाया। आधा दर्जन नकाबपोश क्रिमिनलों प्लांट में घुस कर सो रहे तीन गार्डों को अपना निशाना बनाया। क्रिमिनलों ने बमबाजी व फायरिंग की। एक गोली एक गार्ड लखीराम मोहली के बायें पैर में लग गयी।

Dhanbad : रंगदारी के लिए धर्माबांध में निर्माणाधीन जलापूर्ति प्लांट पर बमबाजी, गार्ड को मारी गोली
  • घायल गार्ड तारगा पंचायत का है उपमुखिया 
  • 180 करोड़ की लागत से बन रहा है प्लांट

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में धर्माबांध ओपी एरिया के पहाड़ीधार में 180 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे जलापूर्ति प्लांट में रविवार की रात क्रिमिनलों ने उत्पात मचाया। आधा दर्जन नकाबपोश क्रिमिनलों प्लांट में घुस कर सो रहे तीन गार्डों को अपना निशाना बनाया। क्रिमिनलों ने बमबाजी व फायरिंग की। एक गोली एक गार्ड लखीराम मोहली के बायें पैर में लग गयी।

यह भी पढ़ें:Bihar : आधी रात में पब्लिक बन SP पहुंचे पुलिस स्टेशन, ASI ने नहीं लिया आवेदन, थानाध्यक्ष ने कहा- सुबह लिखेंगे रिपोर्ट

रंगदारी के लिए दहशत फैलाया
जख्मी महेश्वर रवानी ने बताया कि आधा दर्जन नकाबपोश क्रिमिनलों एक रूम में सो रहे तीनों गार्डों को गाली गलौज करने लगे। कंट्रेक्टर का नाम लेकर गालियां देते हुए क्रिमिनलों ने एडबेसटस के रूम में बामबाजी की। फायरिंग में एक गोली नामक गार्ड का लखीराम के पैर में लगी। अन्य दो गार्ड देवघरा निवासी रंगलाल रवानी व महेश्वर रवानी को हल्की चोटें आयी है। सूचना पाकर ओपी प्रभारी पुनीत मिंज पहुंचे और घायल मोहली को हॉस्पिटल पहुंचाया। 
 एक ने बम निकाल कमरे के दरवाजे पर मारा। एक ने मोहली पर गोली चला दी। दूसरी गोली मिस हो गयी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। क्रिमिनलों ने तीन बम फोड़ें हैं।  पुलिस इसे रंगदारी के लिए दहशत फैलाने की घटना मान रही है।
चार जुलाई को एमपी ने किया था प्लांट का शिलान्यास
जल जीवन मिशन के तहत गत हर घर नल योजना के तहत गत चार जुलाई को गिरिडीह एमपी चंद्र प्रकाश चौधरी, बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने प्लांट का शिलान्यास किया था। 180 करोड़  कीइस योजना के कंट्रेक्टर लक्ष्मण सिंह है। जलमीनार से बाघमारा, महुदा, कतरास, कपूरिया, सिजुआ, तोपचांची सहित 110 गांवों को जलापूर्ति करनी है। यहां यह पानी भाटडीह दामोदर नदी से आयेगा। इसके बाद यहां 12 टंकियों से पानी सप्लाई किया जाना है।