Bihar Lalan Singh: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, 'ललन बाबू के पास हैं 12-13 MLA'
जनता दल यूनाइडेट के प्रसिडेंट पोस्ट से ललन सिंह के इस्तीपा व बिहार के सीएम नीतिश कुमार को फिर से अध्यक्ष बनने के बाग राजनीति तेज हो गयी है। एक्स सीएम जीतन राम मांझी व एलजेपी आर के प्रसिडेंट चिराग पासवान ने तंज कसा है।
पटना। जनता दल यूनाइडेट के प्रसिडेंट पोस्ट से ललन सिंह के इस्तीपा व बिहार के सीएम नीतिश कुमार को फिर से अध्यक्ष बनने के बाग राजनीति तेज हो गयी है। एक्स सीएम जीतन राम मांझी व एलजेपी आर के प्रसिडेंट चिराग पासवान ने तंज कसा है।
यह भी पढे़ं:वाटेंड हाफिक सईद को UN ने घोषित किया आतंकी, इंडिया ने पाकिस्तान से की सौंपने की मांग
#WATCH | On Bihar CM Nitish Kumar taking over as the president of JD(U), Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi says "This speculation was going on for the last two months because there was a difference of opinion between Lalan Singh and Nitish Kumar regarding making Tejashwi the CM.… pic.twitter.com/BPOtLl7DmX
— ANI (@ANI) December 29, 2023
एक्स सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है ललन सिंह का पत्ता योजना के तहत साफ किया गया है। उन्होंने ललन सिंह के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "देखिए ललन बाबू का इस्तीफा आज की बात नहीं है... दो महीने पहले की बात है। ललन सिंह और बिजेंद्र यादव तो तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहते थे। ये प्रस्ताव लेकर गये थे और इस पर नीतीश कुमार ने नाराजगी व्यक्त की थी।"
'हमने नीतीश कुमार से कहा था...'
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से मेरी जो अंतिम बातें हुई थी, यह कहकर हम हटे थे कि अगर आपको ऐसा लगता है कि जीतन राम मांझी को सीएम बनाकर आपने गलती की है, तो अगर तेजस्वी यादव को सीएम बनाया तो उससे भी भारी गलती आप करेंगे।
'ललन बाबू के साथ 12-13 MLA भी हैं...'
जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में यह बात रह गई होगी कि तेजस्वी यादव को हम CM नहीं बनायेंगे। यही वजह है कि उन्होंने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाना जरूरी समझा। मांझी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ललन बाबू के साथ 12 से 13 एमएलए भी हैं, जो किसी भी समय उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। खासकर आरजेडी के लिए। मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा में स्पीकर भी आरजेडी का है, तो कुछ भी हो सकता है।
चिराग ने कसा तंज-'ललन बाबू वो कहावत है ना...'
लोजपा (आर) के चीफ चिराग पासवान ने ललन सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने ललन सिंह पर दूसरे के घर को तोड़ने का आरोप लगाया। चिराग पासवान ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जो कभी दूसरे के घर को तोड़ने और अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश किए आज वो स्वयं साजिश के शिकार हो गए। ललन बाबू कहावत है ना की कर्म लौट कर आता है, आज कुछ वैसा ही आपके साथ भी हो रहा है। मैं आपकी व्यथा को समझ सकता हूं।"
'नीतीश जी ने कई अध्यक्षों को बाहर का रास्ता दिखाया है'
चिराग ने लिखा, "आप भी आज नीतीश कुमार जी की महत्वकांक्षा का शिकार हो गए। इससे पहले भी जदयू के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों को नीतीश जी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। उनको अपने नेताओं के बढ़ते कद से ही सबसे ज्यादा परेशानी होती है।"
'जदयू का नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा'
चिराग पासवान ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में गुटबाजी अब इस कदर बढ़ गई है कि यह मतभेद और अंतरकलह पार्टी का अस्तित्व खत्म करके ही मानेगी। आने वाले चुनाव में जदयू का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रह जायेगा।
ललन सिंह जरूर कुछ गुल खिलायेंगे', बोले सुशील मोदी,अलर्ट रहें नीतीश बाबू
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलकर जदयू को तोड़ने में लगे ललन सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जाने की उनकी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई। हालांकि, यह खेल की शुरुआत है, अंत नहीं। जदयू का टूटना तय है। उन्होंने कहा कि बिहार को भाजपा-मुक्त करने के बड़बोले दावे करने वाले को ही जदयू ने मुक्त कर दिया। जदयू के भीतर दो गुट बन चुके हैं। एक खेमा लालू-समर्थक है, जिसके 12 से ज्यादा एमएलए को ललन सिंह अपने पीछे खड़ा कर चुके थे। दूसरा गुट भाजपा के प्रति सद्भाव रखता है।
'ललन सिंह चुप बैठने वाले नहीं'
सुशील मोदी ने कहा कि अगर समय रहते ललन सिंह को नहीं हटाया गया होता, तो वे लालू के एजेंट के तौर पर काम करते हुए जदयू का राजद में विलय करा देते। वैसे ललन सिंह चुप बैठने वाले नहीं हैं। वे कुछ और गुल खिलाएंगे। जदयू को उनसे और सावधान रहना होगा।