बिहार: RJD के 16 MLA की सदस्यता पर खतरा, बजट सेशन 2021 के दौरान सदन में मारपीट मामले में होगी कार्रवाई
बिहार विधानसभा के पिछले वर्ष बजट सेशन के दौरान 23 मार्च को सदन में मारपीट के मामले में विधानसभा की आचार समिति में आरजेडी के 18 एमएलए पर तलवार लटकी हुई है। समिति ने सोमवार को अचानक बैठक बुलाकर दो एमएलएको कठोर और 16 को कठोरतम सजा की अनुशंसा की है। अब बॉल विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के पाले में है। कभी भी निर्णय लिया जा सकता है। ऐसा हुआ तो आरजेडी के 16 एमएलए की सदस्यता समाप्त हो सकती है।
- विधानसभा की आचार समिति ने अचानक बैठक बुलायी
- दो एमएलए को कठोर और 16 को कठोरतम सजा की अनुशंसा
- विधानसभा अध्यक्ष ले सकते हैं बड़ा फैसला
पटना। बिहार विधानसभा के पिछले वर्ष बजट सेशन के दौरान 23 मार्च को सदन में मारपीट के मामले में विधानसभा की आचार समिति में आरजेडी के 18 एमएलए पर तलवार लटकी हुई है। समिति ने सोमवार को अचानक बैठक बुलाकर दो एमएलएको कठोर और 16 को कठोरतम सजा की अनुशंसा की है। अब बॉल विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के पाले में है। कभी भी निर्णय लिया जा सकता है। ऐसा हुआ तो आरजेडी के 16 एमएलए की सदस्यता समाप्त हो सकती है।
कोरोना पाजिटिव से निगेटिव हुए स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष सात अगस्त को कोरोना संक्रमित हुए थे। लेकिन सिर्फ एक दिन के भीतर सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। यह सूचना विधानसभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह की तरफ से मीडिया को दी गई है। विजय सिन्हा ने अपने ट्विटर पर भी इसका उल्लेख किया है कि वह एक दिन के भीतर ही पाजीटिव से निगेटिव होकर अपने कर्म पथ पर लौट आये हैं।
विपक्षी MLA ने सदन में जमकर किया था हंगामा
पिछले वर्ष 2021 में बजट सेशन के दौरान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम को पारित कराने के दौरान 23 मार्च 2021 को विपक्षी एमएलए ने सदन में जमकर हंगामा किया था। इस दौरान मारपीट के आरोप भी लगाये गये थे। हंगामा के कारण मार्शल को बुलाना पड़ा था। सदन के बाहर भी एमएलए की सुरक्षाकर्मियों द्वारा पिटाई की बात आई थी। मामले को जांच के लिए आचार समिति को सौंपा गया था। आचार समिति के सभापति भाजपा विधायक राम नारायण मंडल हैं। समिति में ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अरुण सिन्हा, रामविशुन सिंह व अचमित ऋषिदेव सदस्य के रूप में शामिल हैं।