बिहार: सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पीट-पीट कर मार डाला, रंगदारी व गलत कार्य करने का आरोप

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मयुरबा गांव में सोमवार सुबह में ग्रामीणों ने दो बदमाश पुत्र सोनू पासवान(25) व सूरज कुमार(24) को पीट-पीट कर मार डाला। लोगों का आरोप है कि दोनों आये दिन रंगदारी करते थे

बिहार: सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पीट-पीट कर मार डाला, रंगदारी व गलत कार्य करने का आरोप

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मयुरबा गांव में सोमवार सुबह में ग्रामीणों ने दो बदमाश पुत्र सोनू पासवान(25) व सूरज कुमार(24) को पीट-पीट कर मार डाला। लोगों का आरोप है कि दोनों आये दिन रंगदारी करते थे।. दोनों आज भी पिस्तौल लेकर गांव के ही एक व्यक्ति को हड़का रहे थे।मौके पर पहुंची को ग्रामीणों ने बदमाशों से बरामद एक लोडेड देशी कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल व एक पर्स पुलिस को सौंपा है।

बताया जाता है कि सोनबरसा गांव निवासी रामश्रेष्ठ पासवान का पुत्र सोनू पासवान व बसंत दास का पुत्र सूरज कुमार नामक दोनों युवक मयुरबा गांव में अक्सर घुमने आया करते थे.उनकी गतिविधि संदेहास्पद रहती थी. लोकल लोगों को शक था कि गांव की बहु-बेटियों पर दोनों की गंदी नजर रहती है। इस कारण गांव के लोग आक्रोशित थे।दोनों युवक आज सुबह  से लैस होकर मयूरबा गांव में बिना नंबर कीउजले रंग के अपाचे बाइक से पहुंचे थे. देवशरण राय के होमगार्ड पुत्र उपेंद्र राय की दुकान पर रूक कर गुटखा मांग कर खाने लगे। दुकान पर बैठे उपेंद्र के भाई वीरेंद्र से दुर्व्यवहार करने लगे।

लोकल लोगों के विरोध करने पर दोनों युवकों ने देशी पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की धमकी देने लगे। मौके पर धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी। अपने को घिरता देख दोनों बदमाश पिस्तौल लहराकर भागने लगे। लोगों की भीड़ ने दोनों को प्राथमिक विद्यालय मयूरबा के पास घेर कर हमला बोल दिया। मारपीट शुरु कर दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास से दूसरे थाना की पुलिस भी पहुंची।

आक्रोशित भीड़ में बीच-बचाव कर पुलिस अधमरे हालत में दोनों युवक को निकालकर लोकल पीएचसी लायी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर करने के बाद सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलि बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।