बिहार: मोकामा MLA अनंत कुमार सिंह सबसे अमीर, 243 एमएलए में 81 परसेंट करोड़पति,टॉप पर 'छोटे सरकार'
बिहार में 243 एमएलए में 194 एमएलए करोड़पति हैं। मोकामा के आरजेडी एमएलए अनंत कुमार सिंह 68 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं।
पटना। बिहार में 243 एमएलए में 194 एमएलए करोड़पति हैं। मोकामा के आरजेडी एमएलए अनंत कुमार सिंह 68 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं। भागलपुर से कांग्रेस एमएलए अजित शर्मा 43 करोड़ की संपत्ति है के साथ सेकेंड हैं। नवादा की विभा देवी 29 करोड़ रुपये के साथ थर्ड नबंर पर है।
इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 243 में से 241 कैंडिडेट के शपथपत्रों का विश्लेषण करने के बाद यह जानकारी मिली है कि 81 परसेंट करोड़पति हैं। दो एमएलए के शपथपत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनका विश्षेषण नहीं किया जा सका है।
टॉप-10 में शामिल हैं करोड़पति एमएलए
आरजेडी के ही टिकट पर जीते मधुबनी के समीर कुमार महासेठ 24 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक है। यह चौथए नंबर हैं। पांचवे नंबर पर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा सीट से जेडीयू एमएलए अशोक कुमार चौधरी (21 करोड़ रुपए), छठे नंबर पर खगरिया के परबत्ता एमएलए डॉक्टर संजीव कुमार (19 करोड़ रुपए), संदेश के किरण देवी (17 करोड़ रुपए) की मालकिन हैं। दरभंगा रूरल के एमएलए ललित कुमार यादव ने अपनी संपत्ति 17 करोड़ बताई है। चनपटिया एमएलए उमाकांत सिंह 15 करोड़ रुपये के साथ 9वें और डेहरी से जीते फतेह बहादुर सिंह 14 करोड़ रुपये के साथ 10वें नंबर पर हैं।
आरजेडी एमएलए रामवृक्ष की संपत्ति कुल 70 हजार
सबसे कम संपत्ति वाले 10 एमएलए में अलौली के आरजेडी एमएलए रामवृक्ष सादा हैं जिनकी कुल संपत्ति मात्र 70 हजार रुपए है। पटना के फुलवारी शरीफ से सीपीआई एमएल विधायक एक लाख संपत्ति के मालिक हैं। सीपीआइएलएम के अहिगांव एमएलए मनोज मंजिलकी संपत्ति तीन लाख से अधिक है। बीजेपी के बथनाहा एमएलए अनिल कुमार ने अपनी संपत्ति 11 लाख 80 हजार बताई है। सिकंदरा से प्रफुल कुमार मांझी (14 लाख), पीरपैंती से ललन कुमार (16 लाख), चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम (17 लाख), जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा (19 लाख), मखदमपुर से सतीश कुमार (22 लाख) हैं।
सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार बीजेपी के हैं। इसके बाद जेडीयू है। सीपीआई-एमएल में सबसे कम करोड़पति एमएलए हैं।एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के 73 में से 65 (89 परसेंट), जेडीयू के 43 में से 38 (88 परसेंट), आरजेडी के 74 में से 64 (87 परसेंट) और कांग्रेस के 19 में से 14 (74 परसेंट) एमएलए करोड़पति हैं। वीआईपी पार्टी के सभी चार, एलजेपी के एक और एक निर्दलीय एमएलए करोड़पति हैं। वहीं एआईएमआईएम के 60, सीपीआई (एम) और सीपीआई के 50, हम के 50 और सीपीआई-एमएल के आठ परसेंट एमएलए करोड़पति हैं।
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स रिपोर्ट के अनुसार नीतीश कुमार के कैबिनेट में शामिल 13 मिनिस्टर यानी 93 परसेंट करोड़पति हैं। उनकी औसतन संपत्ति 3.93 करोड़ रूपये है। सबसे अधिक 12.31 करोड़ रूपये की संपत्ति मेवा लाल चौधरी के पास है जो तारापुर एमएलए हैं। सबसे कम 72.89 लाख रूपये की संपत्ति अशोक चौधरी के पास है। इन सभी ने हलफनामों में संपत्ति की घोषणा की है। एडीआर के अनुसार चार (29 परसेंट) मंत्रियों ने शैक्षिक योग्यता आठवीं से 12 वीं तक बताई है। 10 (71 परसेंट) मंत्रियों ने स्नातक या स्नातक से आगे की शिक्षा प्राप्त करने का उल्लेख किया है।