जम्मू-कश्मीर: Nagrota Ban Toll Plaza एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर csx सुरक्षा बलों ने गुरुवार की सुबह  ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों को Nagrota बन टोल प्लाजा के नजदीक मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने जिस ट्रक में छिपकर ये आतंकी श्रीनगर की ओर जा रहे थे, उस ट्रक को ही बम से उड़ा दिया। मारे गए चार आतंकवादियों के पास से 11 AK-47 राइफल्स सहित बड़ी संख्या में गोला-बारूद मिले हैं। 

जम्मू-कश्मीर: Nagrota Ban Toll Plaza एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, दो जवान घायल
  • ट्रक में बनाया गया था स्पेशल कैबिन, बिस्तर कंबल का भी था इंतजाम

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाईवे के रास्ते सांबा सेक्टर में पाकिस्तान से आतंकियों की घाटी में घुसपैठ की साजिश को विफल कर दिया है। सुरक्षा बलों ने गुरुवार की सुबह  ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों को Nagrota बन टोल प्लाजा के नजदीक मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने जिस ट्रक में छिपकर ये आतंकी श्रीनगर की ओर जा रहे थे, उस ट्रक को ही बम से उड़ा दिया। मारे गए चार आतंकवादियों के पास से 11 AK-47 राइफल्स सहित बड़ी संख्या में गोला-बारूद मिले हैं। 

डीजीपी दिलबाग सिंह ने चारों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने सांबा सेक्टर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। बन टोल प्लाजा पर जब ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया तो इन आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर ग्रेनेड हमला किया। इस बीच ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ग्रेनेड हमले में एसओजी के दो जवान कांस्टेबल कुलदीप राज पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अखनूर और मोहम्मद इशाक मलिक निवासी नील कासिम बनिहाल घायल हो गये।दोनों जवानों को उपचार के लिए जीएमसी में इलाज चल रहा है। उन्हें ग्रेनेड से निकले छर्रे लगे हैं।

सुरक्षा बलों ने सुबह पांच बजे बन टोला प्लाजा पर सोपोर जा रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका तो ट्रक के पीछे छिपे आतंकियों ने घबराहट में ग्रेनेड हमला कर दिया। ग्रेनेड फटने से दो जवान घायल हो गये। नाके पर तैनात सुरक्षाबलों ने इसी दौरान अपनी पोजीशन ले ली और आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।इस बीच पुलिस की एसओजी टीम, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल भी मौके पर पहुंच गया। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया। टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों व जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। एनकाउंटर के पहले डेढ़ घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने ट्रक में छीपे तीन आतंकियों को मार गिराया था। एक आतंकी ट्रक में अभी भी मौजूद था जो रूक-रूककर सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहा था। सुरक्षाबलों ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा परंतु वह नहीं माना। इसके बाद सुरक्षाबलों ने विस्फोटक का इस्तेमाल करते हुए पूरे ट्रक को ही उड़ा दिया। इस दौरान चौथा आतंकी भी मारा गया। नगरोटा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर बन टोल प्लाजा के आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

सुरक्षाबलों का कहना है कि जिस समय यह एनकाउंटर शुरू हुई उस दौरान काफी अंधेरा था। इस बीच कोई ट्रक से निकल जंगल में छिप न गया हो, बन टोल प्लाजा पर इस साल में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले गत 31 जनवरी 2020 को भी इसी तरह पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए तीन आतंकवादियों ने ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास किया था, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।एनकाउंटर होने के बाद जब ट्रक में लदी बोरियो को बाहर निकाला गया तो अंदर वह केबिन दिखा जिसमें आतंकियों को छिपाया गया था। अंदर बकायदा बिस्तर डाला गया था। चारों आतंकियों के लिए कंबल भी रखे थे।  

आतंकवादियों से बरामद आर्म्स
आतंकियों बरामद किए गए हथियारों में 24 ग्रेनेड, 7 यूबीजीएल, तीन पिस्तौल, 16 मैगजीन, दो आइईडी सर्किट, आरडीएक्स, दो मल्टी पर्पस कटर, आरडीएक्स वायर, सेटेलाइट फोन, मोबाइल फोन, कुछ दवाइयां व खाने-पीने का सामान भी बरामद हुआ है।
बड़े हमले के फिराक में थे मारे गए आतंकी, आर्म्स का जखीरा बरामद: आइजी


जम्मू के नगरोटा एनकाउंटर पर जम्मू जोन के आईजी मुकेश सिंह ने कहा है कि ट्रक चालक फरार है, हम उसकी तलाश कर रहे हैं। यह संभव है कि वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। इस तरह की जब्ती अभूतपूर्व है,यह संभव है कि वे डीडीसी चुनाव को निशाना बना रहे थे। हालांकि, हम जांच कर रहे हैं। मारे गए आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दने के इरादे से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा ले जा रहे थे।