बिहार: कैनाल मैन’ लौंगी भुइंया के अधूरे काम को नीतीश गवर्नमेंट पूरा करायेगी, जल ससंधान मिनिस्टर ने किया एलान
20 साल में अकेले तीन किलोमीटर नहर खोदने वाले गया जिले के ‘कैनाल मैन’ लौंगी भुइयां के अधूरे काम को स्टेट गवर्नमेंट पूरा करायेगी। सीएम नीतीश कुमार ने पूरी नहर की खुदाई कराने का आदेश दिया है।
पटना। 20 साल में अकेले तीन किलोमीटर नहर खोदने वाले गया जिले के ‘कैनाल मैन’ लौंगी भुइयां के अधूरे काम को स्टेट गवर्नमेंट पूरा करायेगी। सीएम नीतीश कुमार ने पूरी नहर की खुदाई कराने का आदेश दिया है। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इसकी सूचना रविवार को ‘कैनाल मैन’ को दे दी गई है। जल्द ही लौंगी भुइयां के अधूरे काम को पूरा करने की शुरुआत राज्य सरकार करेगी।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि गया जिले के बांके बाजार ब्लॉक के कोटवा गांव निवासी लौंगी भुइयां कर्मयोगी हैं। उन्होंने आज कैनाल मैन से खुद बात की। उन्हें सीएम के निर्देश से अवगत कराया। बीस साल पहले उन्होंने अकेले दम पर पइन खोदने का काम शुरू किया था। अब उनके अधूरे सपने को सरकार पूरा करेगी।
महिन्द्रा कंपनी ने ट्रैक्टर देकर सम्मानित किया
उल्लेखनीय है कि 20 साल में तीन किलोमीटर पइन खोदने वाले कर्मयोगी को शनिवार को महिन्द्रा कंपनी ने ट्रैक्टर देकर सम्मानित किया है। लौंगी ने इमामगंज और बांकेबाजार ब्लॉक के बोर्डर स्थित लहथुआ एरिया में अपने गांव कोठीलावा के पास की पहाड़ियों से नीचे आने वाले वर्षा जल जमा करने के लिए तीन किलोमीटर लंबी नहर खोदकर देशभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया। तीन किमी लंबी नहर खोदने वाले लुंगी को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद ने महिंद्रा ट्रैक्टर ईनाम में देने का फैसला किया है।
द सेकेंड माउंटेनमैन लौंगी भुइयां
गया में अब दूसरे 'मांउटेनमैन' लौंगी भुइयां की चर्चा हो रही है। इमामगंज और बांकेबाजार ब्लॉक को बोर्डर पर जंगल में बसे कोठीलवा गांव के लोगों की गरीबी दूर करने के लिए लौंगी भुइयां ने तीन किलोमीटर लंबी पईन(नहर) खोद डाला। अगस्त 2001 से ही अकेले पईन की खुदाई बंगेठा सगवाही जंगल से शुरू कर दी। लौंगी ने बताया कि वे अकेले हाथ में कुदाल, खंती व टांगी लेकर निकल पड़ते थे। जब खुदाई शुरू की तब लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। लोग पागल कहने लगे। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।