Bihar : कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग, दो की मौत, एक गंभीर, विरोध में पथराव
बिहार के कटिहार जिले के बारसोई ब्लॉक में अनियमित बिजली सप्लाई के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें दो ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। प्रदर्शनकारियों के पथराव में 12 से अधिक पुलिसकर्मी और बिजली कर्मचारी भी घायल हुए हैं।
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के बारसोई ब्लॉक में अनियमित बिजली सप्लाई के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें दो ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। प्रदर्शनकारियों के पथराव में 12 से अधिक पुलिसकर्मी और बिजली कर्मचारी भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar : छह आयोग और बोर्ड का पुनर्गठन, एक एक्स एमपी और पांच एक्स एमएलए बनाये गये प्रसिडेंट
#UPDATE | Bihar: Death toll in Katihar incident rises to two, confirms Katihar DM
— ANI (@ANI) July 26, 2023
A clash broke out between the locals and the police in Katihar during a protest against the electricity department, earlier today https://t.co/UEUwwkHDBF
पुलिस ने फायरिंग में बासल गांव निवासी खुर्शीद आलम (34) की मौके पर ही मौत हो गयी। बारसोई निवासी सोनू शाह (22) की कटिहार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, चापाखोड़ पंचायत नियाज आलम (32) की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस फायरिंग में पांच लोगों को गोली लगी है।
Bihar: A clash broke out between locals & Police in Kathihar during a protest against the electricity department
— ANI (@ANI) July 26, 2023
People pelted stones and vandalised the office of the Electricity Department. One person has died and 2 are injured in this incident. DM and SP present on the spot:… pic.twitter.com/q47B9cOXux
बारसोई अनुमंडल में बिजली कटौती के खिलाफ बुधवार दोपहर 12:30 बजे एक हजार से अधिक लोग रोड पर उतर गये। प्रदर्शनकारी बिजली ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई ब्लॉक हेडक्वार्टर का मेन रोड जाम करके लोग प्रदर्शन करने लगे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पहले लाठीचार्ज किया। उग्र भीड़ फिर भी नहीं मानी, तब पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बारसोई-आबादपुर, बारसोई-सालमारी और बारसोई-लहगरिया रोड पर आगजनी कर लगभग तीन घंटे तक जाम रखा। बारसोई के लोगों में प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश है।
बिहार पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया कि भीड़ उग्र थी। पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर बिजली विभाग के ऑफिस पर प्रदर्शन चल रहा था। इसमें लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर लोग पहुंचे थे। पुलिस ने चेतावनी दी, लेकिन उग्र भीड़ नहीं मानी। पुलिस और बिजली विभाग के अफसरों पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए सीमित फायरिंग की। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। वहीं, पथराव में 12 से अधिक पुलिसकर्मी और बिजली कर्मचारी घायल हैं। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे। अचानक भीड़ उत्तेजित हो गई। लोगों की भीड़ में पुलिसकर्मी घिर गए थे। इस वजह से आत्मरक्षा में कुछ फायरिंग की गई थी। आगे हमलोग जांच कर रहे हैं।
डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि मृतकों के परिजनों से मिले हैं। उपद्रवियों ने एसडीओ, एसडीपीओ सहित बिजली कर्मी को बंधक बनाकर पथराव किया था। आत्मरक्षा मेंपुलिस बल का प्रयोग किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत की असल वजह क्या थी। घटनास्थल सेप्राप्त जानकारी वीडियो फुटेज की जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। कुछ उपद्रवियों की पहचान की गयी है। दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
घटना की सूचना मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा कटिहार पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य में लाठी और गोली की सरकार चल रही है। बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाई गई। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
माले एमएलए ने की मुआवजे की मांग
बलरामपुर के माले एमएलए महबूब आलम ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस को संयम से काम लेना चाहिए था। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों को भी भीड़ को नियंत्रित रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एक की मौत और दो जख्मी होने की सूचना आई है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को 20 लाख मुआवजा दिये जाने की मांग की।