Bihar: आर्केस्ट्रा में पहुंचे थानाध्यक्ष, वीडियो बना रहे युवक के साथ मारपीट, DM ने किया सस्पेंड
लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के बीच बिहार के लखीसराय जिले में मणिकपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार आर्केस्ट्रा का उद्घाटन करने पहुंच गए। यहां उन्होंने आर्केस्ट्रा का उद्घाटन किया। थानाध्यक्ष ने वीडियो बना रहे एक युवक के साथ मारपीट भी की।
- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में माणिकपुर थानाध्यक्ष सस्पेंड
लखीसराय। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के बीच बिहार के लखीसराय जिले में मणिकपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार आर्केस्ट्रा का उद्घाटन करने पहुंच गए। यहां उन्होंने आर्केस्ट्रा का उद्घाटन किया। थानाध्यक्ष ने वीडियो बना रहे एक युवक के साथ मारपीट भी की।
यह भी पढ़ें:Ranchi Land Scam Case : हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका,ED कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका की खारिज
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रजनीकांत ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में माणिकपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया है। नये थानाध्यक्ष के पदस्थापन के लिए तीन पुलिस अवर निरीक्षक का नाम विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजते हुए नया थानाध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव दिया है।
यह है मामला
बताया जाता है कि कोनीपर में चैती दशहरा के अवसर पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने आर्केस्ट्रा का उद्घाटन किया था। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि उक्त कार्यक्रम का वीडियो बना रहे मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव के करण कुमार के साथ भी मारपीट की। थानाध्यक्ष ने युवक के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। यही नहीं मारपीट के बाद उक्त युवक को ले जाकर थाना हवालात में बंद कर दिया।
मामले को लेकर करण कुमार के भाई संदीप कुमार ने लखीसराय एसपीको लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की। गिरफ्तारी का कारण पूछने थाना पहुंचने पर थानाध्यक्ष ने आवेदक के साथ भी मारपीट की। उक्त मामले की जांच के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लिया गया है।