बिहार: सहरसा में पुलिसकर्मी के बेटे, ठेकेदार और स्टूडेंट को मारी गोली
बिहार सहरसा में बखौफ क्रिमिनलों ने पिछले 24 घंटे के भीतर सदर पुलिस स्टेशन एरिया में सोमवार की रात से अबतक गोलीबारी की तीन-तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिसकर्मी के बेटे, ठेकेदार और स्टूडेंट पर फायरिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। घटना विरोध में शहर में जगह-जगह जाम कर दुकानों को बंद कराया गया । आक्रोशित लोग रोड जाम कर आगजनी और उग्र प्रदर्शन कर किया। क्रिमिनलों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी है।
- 24 घंटे के भीतर फायरिंग की तीन-तीन घटनाओं से दहशत
सहरसा। बिहार सहरसा में बखौफ क्रिमिनलों ने पिछले 24 घंटे के भीतर सदर पुलिस स्टेशन एरिया में सोमवार की रात से अबतक गोलीबारी की तीन-तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिसकर्मी के बेटे, ठेकेदार और स्टूडेंट पर फायरिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। घटना विरोध में शहर में जगह-जगह जाम कर दुकानों को बंद कराया गया । आक्रोशित लोग रोड जाम कर आगजनी और उग्र प्रदर्शन कर किया। क्रिमिनलों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी है।
यह भी पढ़ें:Singh Mansion में राजनीतिक विवाद सतह पर आया, JMS कुंती गुट के उपाध्यक्ष आसनी सिंह ने दिया इस्तीफा
कंट्रेक्टर को गोली मारने के बाद कट्टा फेंककर भागे
सदर पुलिस स्टेशन एरिया के रिफ्यूजी कॉलोनी के पास मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे क्रिमिनलों ने कंट्रेक्टर सनोज यादव को गोली मार दी। दो क्रिमिनल ने सनोज यादव को उनके ऑफिस के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया। दोनों वहां पैदल ही भाग निकले।क्रमिनलों ने घटनास्थल के समीप दो कट्टा भी फेंक दिया। लोकल लोगों ने आनन-फानन में जख्मी कंट्रेक्टर इालज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया है। कंट्रेक्टर के सिर में गोली लगते हुए आंख होकर निकल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
पुरानी रंजिश स्टूडेंट को मारी गोली
सदर पुलिस स्टेशन एरिया के रहमान चौक में मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे बदमाशों ने स्टूडेंट विश्वजीत कुमार को गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल स्टूडेंट का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर स्टूडेंट को गोली मारने की बात कही जा रही है।
लूटपाट के दौरान पुलिसकर्मी के बेटे को मारी गोली
सदर पुलिस स्टेशन एरिया के अगवानपुर के समीप सोमवार रात पुलिस कांस्टेबल धनिकलाल के पुत्र को लूटपाट के दौरान क्रिमिनलों ने गोली मार दी। जख्मी का इलाज चल रहा है। डीएसपी एजाज मणि ने कहा कि तीनों मामले में कारवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लेगी।