बिहार: पटना में आरजेडी ने लगायी होर्डिंग, स्टेट गवर्नमेंट को बताया धृतराष्ट्र
आरजेडी द्वारा 23 मार्च को होने वाले बिहार विधानसभा के घेराव से पहले सोमवार को एक बड़ा सा होर्डिंग जारी किया गया है। पार्टी ने बिहार विधानसभा का एक होर्डिंग जारी करते हुए सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम रेणु देवी की तुलना धृतराष्ट्र से की है।
पटना।आरजेडी द्वारा 23 मार्च को होने वाले बिहार विधानसभा के घेराव से पहले सोमवार को एक बड़ा सा होर्डिंग जारी किया गया है। पार्टी ने बिहार विधानसभा का एक होर्डिंग जारी करते हुए सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम रेणु देवी की तुलना धृतराष्ट्र से की है।
होर्डिंग के जरिये बढ़ते क्राइम पर निशाना
आरजेडी ने होर्डिंग के बिहार में बढ़ते क्राइम के साथ ही नये कृषि कानूनों को लेकर भी गवर्नमेंट पर निशाना साधा है। इस होर्डिंग में चेन छिनतई, एटीएम लूट, व्यवसायियों पर हमले, शराब बंदी के बावजूद शराब बेचे जाने व नये कृषि कानून का उल्लेख किया गया है। होर्डिंग के जरिये विधानसभा के घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। होर्डिंग में तेजस्वी और लालू समेत आरजेडी के सभी बड़े नेताओं की फोटो लगी हैं।
सीएम व डिप्टी सीएम के आंख पर लगाई काली पट्टी
होर्डिंग में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम रेणु देवी की बड़ी फोटो लगाकर दोनों की आंखों के सामने काले रंग की पट्टी लगा दी गई है। इस होर्डिंग पर लिखा है कि धृतराष्ट्र रूपी बिहार में आपका स्वागत है।