Bihar : पटना में स्कूल डायरेक्टर ने पिस्टल व राइफल लहराया, Video Viral, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल के डायरेक्टर का नशे की हालत में पिस्टल व राइफल लहराना भारी पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने डायरेक्टर डा. पवन कुमार दर्शन अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल के डायरेक्टर का नशे की हालत में पिस्टल व राइफल लहराना भारी पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने डायरेक्टर डा. पवन कुमार दर्शन अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:Godda: महगमा पुलिस स्टेशन में पी रहे थे शराब, एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
बाइपास पुलिस स्टेशन की पुलिस ने श्री गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ प्राइवेट स्कूल कैंपस में नशे की हालत में रायफल व पिस्टल लहरा रहे स्कूल के डायरेक्टर डा. पवन कुमार दर्शन को बुधवार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने पवन के पास से पुलिस ने अवैध रायफल, देशी पिस्टल, एक पिस्टल जैसा हथियार, एयर गन तथा केएफ 7.65 गोली जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपित डायरेक्टर को जेल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह जानकारी पूर्वी एसपी संदीप सिंह व एएसपी अमित रंजन ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और पुलिस को मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई के तहत सुलतानगंज पुलिस स्टेशन एरिया निवासी नन्दलाल सिंह के पुत्र स्कूल के डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई है।ग्रामीणों का आरोप है कि डायरेक्टर पिस्टल व रायफल से फायरिंग कर ग्रामीणों को धमका रहा था। पूर्वी एसपी का मानना है कि डायरेक्टर की गिरफ्तारी न होने पर खून-खराबा हो सकता था। उन्होंने कहा कि फायरिंग करने के बाद स्कूल डायरेक्टर को लगा कि पुलिस पकड़ लेगी, तब स्कूल में कोई प्रवेश न करे इस कारण उसने कुत्ते को खोल दिया। खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।
एक युवक का आरोप है कि वायरल वीडियो में नशे की हालत में दिख रहा स्कूल डायरेक्टर पिस्टल लेकर घर में घुस गया। वाइफ का हाथ पकड़ लिया था। डायरेक्टर व महिला के हसबैंड के बीच हुए विवाद तथा दाहिनी हाथ में पिस्टल व बाई हाथ में रायफल लहराने के वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है। सूचना पाकर जब बाइपास थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा बृजनंदन गुप्ता व सोनू कुमार पहुंचे तो स्कूल गार्ड गेट का ताला खोलने को तैयार नहीं था।
डायरेक्टर के छह बाउंसर दीवार फांद कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपित डायरेक्टर को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि विवाद का कारण स्कूल की ओर से सटे गांव की ओर जाने वाला रास्ता है। गिरफ्तार डायरेक्टर जब्त आर्म्स को लाइसेंसी बता रहा था। बाइपास थाना पुलिस को डायरेक्टर ने आर्म्स का लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराया। पूर्वी एसपी ने कहा कि विद्यालय के गार्ड, बाउंसर व अपराध में सहयोग करने वालों को भी शीघ्र अरेस्ट किया जायेगा।
पिस्तौल लहराने, उत्पात मचाने और छात्रा के साथ छेड़खानी में जा चुका है जेल
सुलतानगंज पुलिस ने महेंद्रू स्थित शिव दुर्गालय लेन में वर्ष 2017 में तीन नवंबर की मध्य रात वाइफ की शिकायत पर नशे में धुत्त होकर पिस्तौल लहरा उत्पात मचाते स्कूल संचालक डा. पी के दर्शन को अरेस्ट कर जेल भेजा था।