बिहार: स्टेट में चार जनवरी 2021 से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीच्युट
बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीच्युट चार जनवरी से फेजवाइज खुलेंगे। फस्ट फेज में स्कूलों में नौवीं से 12वीं क्लास तथा कॉलेजों में फाइन इयर की क्लास चलेंगी। कोचिंग इंस्टीच्युट भी खुलेंगे। इसके लिए कोरोना काल के निर्धारित रूल्स का पालन अनिवार्य होगा।
पटना। बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीच्युट चार जनवरी से फेजवाइज खुलेंगे। फस्ट फेज में स्कूलों में नौवीं से 12वीं क्लास तथा कॉलेजों में फाइन इयर की क्लास चलेंगी। कोचिंग इंस्टीच्युट भी खुलेंगे। इसके लिए कोरोना काल के निर्धारित रूल्स का पालन अनिवार्य होगा।
चीफ सेकरेटरी दीपक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक के बाद चीफ सेकरेटरी ने कहा कि स्कूल-कॉलेज एडमिस्ट्रेशन की यह जिम्मेदारी होगी कि वह क्लास और कैंपस में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं। नौंवी से निचले लेवल की क्लास 18 जनवरी से खुलेंगी, लेकिन इसके पहले गवर्नमेंट रिव्यू करेगी कि जो क्लास चार जनवरी से चलायी जा रही हैं, वहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। 11 जनवरी के आस-पास इसकी समीक्षा की जायेगी। चीफ सेकरेटरी ने कहा कि क्लास संचालन पर हमलोग सजग और सतर्क रहेंगे, क्योंकि अभी यह कहना मुश्किल है कि कोरोना संक्रमण का आगे क्या रूख हो सकता है। इसकी निरंतर समीक्षा की जायेगी।
चीफ सकरेटरी ने हॉस्टल खुलेंगे या नहीं, के सवाल पर कहा कि चार जनवरी से कोचिंग की ओर से क्लासचलाने का पूरा प्लान डीएम के यहां देना होगा। कोचिंग इंस्टीच्युट्स से ही हॉस्टल जुड़े रहते हैं। अपने प्लान में कोचिंग संचालक यह भी बतायेंगे कि हॉस्टल को लेकर उनके क्या प्लान हैं?
फिफ्टी परसेंट स्टूडेंट्स की एक दिन आयेंगे
चीफ सेकरेटरी ने कहा कि जो भी क्लास चलेंगी, वहां एक दिन में 50 परसेंट स्टूडेंट्स ही आयेंगे। किसी क्लास में अगर 50 वस्टूडेंट्स हैं तो उनमें से 25 ही एक दिन आयेंगे। 25 दूसरे दिन आयेंगे।
गवर्नमेंट स्कूलों में दो-दो मास्क फ्री में
गवर्नमेंट स्कूलों के बच्चों को दो-दो मास्क एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से फअरी दी जायेगी। बाकी के स्कूल और कोचिंग इंस्टीच्युट यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां भी सभी बच्चे मास्क पहनकर ही आयें।
14 मार्च से बंद हैं स्कूल-कॉलेज
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्टेट स्कूल-कॉलेज व कोचिंग इंस्टीच्युट्स 14 मार्च से ही बंद हैं। पहले 31 मार्च तक के बंद किया गया था। धीरे-धीरे इसकी अवधि बढ़ती गई। लगभग 10 महीने तक क्लास नहीं चलीं।
बिहार में 80 हजार गवर्नमेंट स्कूल हैं।लगभग 30 हजार प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। स्टेट में 500 कॉलेज चल रहे हैं।