बिहार: बक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में छह की मौत, दो हॉस्पीटल में एडमिट, जहरीली शराब पीने की आशंका
बिहार में नालंदा और सारण के बाद अब बक्सर में 26 जनवरी की रात से 27 की सुबह तक छह लोगों की संदिग्ध परिस्थित ममें मौत हो गई है। कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।ग्रामीणों का दावा है कि इनकी मौत शराब पीने से हुई है।
- भारी पड़ा जश्न मनाना
- ग्रामीणों बोले- सभी ने पी थी शराब
बक्सर। बिहार में नालंदा और सारण के बाद अब बक्सर में 26 जनवरी की रात से 27 की सुबह तक छह लोगों की संदिग्ध परिस्थित ममें मौत हो गई है। कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।ग्रामीणों का दावा है कि इनकी मौत शराब पीने से हुई है।
नक्सलियों ने विस्फोट कर धनबाद – गया रेल रूट पर ट्रैक उड़ाया, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर घंटों थम गये ट्रेनों के पहिए
बताया जाता है कि डुमरांव अनुमंडल के मुरार पुलिस स्टेशन के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई है। दो-तीन लोग हॉस्पीटल में एडमिट हैं। वहीं, डीएम अमन समीर ने बताया कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा। मामले की जांच चल रही है।
बताया जाता है कि बुधवार की रात में गांव में ही एक जगह पार्टी हुई थी, जहां पर गांव के कई लोगों ने शराब पी थी। वहां से शराब पीकर आने के बाद सबसे पहले आनंद सिंह की तबीयत खराब हुई। इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डुमरांव के अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। इनके अलावा मीकू सिंह, शिवमोहन यादव, भुंगु सिंह, सीखू मुसहर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अभी गांव में कैंप कर रहे हैं। दो लोग जो बीमार हैं उनका इलाज चल रहा है। मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा, 'यह जहरीली शराब के कारण हुआ है। प्रशासन क्या कर रहा है? अगर शराबबंदी है, तो उन्हें शराब कैसे मिल रही है?' पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सारण जिले में संदिग्थ स्थिति में 17 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इलाजरत एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी चली गयी थी। लोकल लोगों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही थी। वहीं जिला प्रशासन का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि डीएम राजेश मीणा ने कहा था कि शराब से मौत से इनकार नहीं है।
शराब पार्टी के बाद बिगड़ने लगी तबीयत
ग्रामीणों का कहना है कि 26 जनवरी की शाम 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे। देर रात से मौत का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह तक छह की मौत हो गई। शराब पीने वाले अन्य दो-तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। मृतकों में आमसारी गांव में राजनारायण सिंह के पुत्र आनंद सिंह, गोपाल सिंह के पुत्र मिंकू सिंह, यदू यादव के पुत्र शिवमोहन यादव, कामेश्वर सिंह के शिक्षक पुत्र भृगु सिंह, शीकू मुसहर और करुअज गांव निवासी जवाहर राम के पुत्र रंजीत राम की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने का अनुमान है। भृगु सिंह के भाई बंटी सिंह समेत सात-आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सभी ने पी थी होमियोपैथिक दवा से तैयार शराब
26 जनवरी की देर शाम को इन सभी ने देसी शराब पी थी। बताया जाता है कि पार्टी करने के लिए मिंकू ही कहीं से होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई शराब लेकर आया था। देर रात करीब 12 बजे पार्टी के दौरान ही अचानक आनंद सिंह की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद आनंद सिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शराब पार्टी में शामिल अन्य सभी लोगों की स्थिति खराब होने लगी और एक के बाद एक अब तक पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि अभी सात से आठ लोगों की हालत बेहद चिंताजनक बनी है। डुमरांव एएसपी श्रीराज ने बताया कि अब तक पांच लोगों के मौत हो गई है। अफवाह के अनुसार पार्टी के दौरान शराब सेवन की जानकारी मिल रही है।