बिहार: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में गड़बड़ी के खिलाफ स्टूडेंट्स का बवाल, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस की बोगी में लगाई आग
लवे की एनटीपीसी (नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) एग्जाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को हजारों की संख्या में परीक्षार्थी राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच अप व डाउन ट्रैक को जाम कर दिया। इससे शाम तक अफरातफरी की स्थिति रही। प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया तो राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को कैंसिल करना पड़ा। रात में उग्र छात्रों ने राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स में खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी।
- राजधानी व संपूर्ण क्रांति कैंसिल
- रेल ट्रैक पर उतरे छात्र
- पटना-डीडीयू की कई ट्रेनों का रूट बदला
पटना। रेलवे की एनटीपीसी (नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) एग्जाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को हजारों की संख्या में परीक्षार्थी राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच अप व डाउन ट्रैक को जाम कर दिया। इससे शाम तक अफरातफरी की स्थिति रही। प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया तो राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को कैंसिल करना पड़ा। रात में उग्र छात्रों ने राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स में खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी। हालांकि इस दौरान ट्रेन में कोई पैसेंजर नहीं बैठा था।
ओमिक्रॉन को आखिरी वैरिएंट समझना खतरनाक, पर सही कदम उठाए तो इस साल खत्म हो जायेगी महामारी: WHO चीफ की
हालांकि बोगी में आग लगने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई है। आरा में भी स्टूडेंट्स ने बवाल किया। प्रारंभ में 300-400 स्टूडेंट ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचे थे। दो घंटे बाद इनकी संख्या हजारों में हो गई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने अप व डाउन दोनों ही ट्रैक जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। रेल एसआरपी व आरपीएफ कमांडेंट मौके पर पहुंचे और समझाया। लेकिन स्टूडेंट्स ने किसी की नहीं सुनी। जब डीआरएम प्रभात कुमार हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को मनाने पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। स्टूडेंट्स सीएम व जीएम को मौके पर बुलाने के लिए देर शाम तक अड़े रहे। इस दौरान दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां-तहां रोककर रखना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों फंसी रहीं। बाद में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा गया। देर शाम तक स्टूडेंट रेलवे ट्रैक पर ही डटे रहे।
कई ट्रेनें डायवर्ट
स्टूडेंट्स के हंगामे के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। विक्रमशिला एक्सप्रेस को किउल से गया होते हुए आनंद विहार टर्मिनल भेजा गया है। कुछ ट्रेनों को पाटलिपुत्र से वाया शाहपुर पटोरी, बरौनी भेजा गया है। पटना राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।
स्टूडेंट्स को किया जा रहा गुमराह
रेलवे की ओर से बताया गया कि स्टूडेंट्स को गुमराह किया जा रहा है। कुल 13 कटेगरी के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसे पांच ग्रुप में बांटा गया है। लेवल दो से छह तक रखा गया है। हर कटेगरी में चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई गई है। रेलवे की ओर से पूरी तरह पारदर्शिता बरकरार रखी गई है।
अलग रूट से भेजीं कुछ ट्रेनें
पटना जंक्शन व पटना सिटी समेत सभी स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं। भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण वाया किउल-गया-डीडीयू आनंदविहार भेजा गया। दो घंटे तक पटना जंक्शन पर खड़ी 13402 भागलपुर इंटरसिटी एवं 18626 कोशी एक्सप्रेस को वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी होकर चलाया गया। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को फतुहा स्टेशन पर ही रोककर रखना पड़ा। हावड़ा से दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस को फतुहा में ही रोककर रखना पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मालगाड़ी रोककर ट्रैक को पूरी तरह बाधित कर दिया था। नई दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस को पटना जंक्शन पर ही रोककर रखना पड़ा। बाद में इसी ट्रेन को हटिया के लिए पटना जंक्शन से ही रवाना किया गया।
स्टूडेंट्स के हंगामे की भेंट चढ़ीं ट्रेनें
पटना से इस्लामपुर के बीच इसे कैंसिल कर दिया गया। आरा में भी स्टूडेंट्स द्वारा जाम लगाये जाने के कारण कुंभ एक्सप्रेस को आरा के पहले ही रोक कर रखा गया। कोटा एक्सप्रेस, विभुति एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को आरा के पहले ही रोककर रखा गया। पटना मोकामा के बीच चलने वाली चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को भी जहां-तहां रोककर रखना पड़ा। 02273 दुरंतो एक्स को फतुहा में, 03331 धनबाद इंटरसिटी को खुसरुपुर में, 03261 को फतुहा में, इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को फतुहा में, 13233 राजगीर दानापुर इंटरसिटी को वेणा में, 18183 टाटा पटना को बख्तियारपुर में, 13204 जयनगर गरीब रथ पटना जंक्शन पर फंसी रही। इसके साथ ही 03214 मोकामा सवारी गाड़ी को कैंसिल करने की घोषणा की गई। ट्रेनों के परिचालन अस्त-व्यस्त रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।