पटना: ज्वेलर्स के बेटे ने रची थी 14 करोड़ का गोल्ड लूट की साजिश, मास्टरमाइंड समेत चार अरेस्ट, 6.5 किलोग्राम सोना बरामद

बिहार की राजधानी पटना की पुलिस ने बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स शाप से 14 करोड़ का सोना और 14 लाख कैश लूट के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूटकांड के मास्टरमाइंड नितेश कुमार समेत चार क्रिमिनलों को दबोच लिया। क्रिमिनलों पास से 6.5 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। यह जानकारी एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों प्रेस कांफ्रेस में ने दी।

पटना: ज्वेलर्स के बेटे ने रची थी 14 करोड़ का गोल्ड लूट की साजिश, मास्टरमाइंड समेत चार अरेस्ट, 6.5 किलोग्राम सोना बरामद
  • जेब खर्च न मिलने पर ज्वेलरी कारोबारी ने रची थी साजिश

पटना। बिहार की राजधानी पटना की पुलिस ने बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स शाप से 14 करोड़ का सोना और 14 लाख कैश लूट के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूटकांड के मास्टरमाइंड नितेश कुमार समेत चार क्रिमिनलों को दबोच लिया। क्रिमिनलों पास से 6.5 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। यह जानकारी एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों प्रेस कांफ्रेस में ने दी।

बिहार: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में गड़बड़ी के खिलाफ स्टूडेंट्स का बवाल, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस की बोगी में लगाई आग

पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो बाइक समेत तीन बाइक और दो कार भी जब्त किये गये हैं। उनके पास से लूट की रकम में से चार लाख 32 हजार 900 रुपये बरामद हुए हैं। कुछ रुपये उन्होंने खर्च कर दिए। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में पटना के गोपालपुर का रहने वाला आकाश ओझा उर्फ सन्नी, रामकृष्ण नगर थानांतर्गत जगनपुरा निवासी सोनू कुमार, जहानाबाद के मलाहचक निवासी राजू केवट और नया टोला हास्पिटल रोड निवासी नितेश कुमार शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को लूटपाट के बाद भागने के दौरान दुकानदारों ने जहानाबाद के धनगांवा निवासी राजेश राम उर्फ साधु को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके पास से बरामद बैग में लूटा गया 2.5 किलो सोना था। दो पिस्टल, कट्टा और लूटे गए चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

अब तक नौ किलोग्राम सोना बरामद

एसएसपी के अनुसार अब तक नौ किलोग्राम सोना बरामद किया जा चुका है। जहानाबाद के मलाहचक इलाके में बाकरगंज लूटकांड की प्लानिंग लगभग एक महीने पहले की गई थी। इस कांड का मास्टर माइंड जहानाबाद का रहने वाला नीतेश कुमार है। इसके पिता रंजीत प्रसाद का भी जहानाबाद के मेन रोड पर राजलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान है।नीतेश अपने पिता के साथ SS ज्वेलर्स आया करता था। यहां से उसके पिता ज्वेलरी खरीद कर अक्सर ले जाते थे। इस कांड में कुल पांच क्रिमिनल अरेस्ट किये गये हैं। इसमें नीतेश, इसका दोस्त आकाश ओझा उर्फ सन्नी कुमार, सोनू कुमार, राजू केवट उर्फ रवि उर्फ राज उर्फ सोनू शामिल हैं। जबकि, इनके पांचवें साथी राजेश राम उर्फ साधु राम को पुलिस ने भागने के क्रम में ही वारदात के तुरंत बाद पकड़ लिया था। मामले में अब तक लूटा गया नौ किलो सोना, चार लाख 32 हजार 900 रुपये और कस्टमर्स और स्टाफ से लूटे गये चार मोबाइल फोन को बरामद किया गया।

SS ज्वेलर्स के मालिक ने अपनी कंप्लेन में 30 से 35 किलो सोना और 14 लाख रुपये कैश लूटे जाने कीलिखी थी बात 

एसएसपी ने बताया कि SS ज्वेलर्स के मालिक ने अपनी कंप्लेन में 30 से 35 किलो सोना और 14 लाख रुपए कैश लूटे जाने की बात लिखी थी। लूटे गये सोने की कीमत लगभग 14 करोड़ से ज्यादा बताई गई थी। क्रिमिनलों पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक समेत कुल पांच बाइक (इसमें एक बुलेट), पटना से चोरी की गई एक फॉर्च्यूनर और एक EON कार बरामद किया गया है। बरामद फॉर्च्यूनर पर भारत सरकार का बोर्ड लगा है। उसके ऊपर सरकारी गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने वाला अशोक स्तंभ भी लगा हुआ मिला।  गाड़ी के ऊपर तिरंगा झंडा और VIP लिखा हुआ स्टिकर भी सटा हुआ था। क्रिमिनलों ने लूटी गई ज्वेलरी को पटना के सिरपतपुर में रहने वाले आकाश उर्फ सन्नी के घर छिपाकर रखा था। पहले क्रिमिनलों ने पटना में ही किराये का एक घर लूट का सोना रखने के लिए लिया था। मगर, साधु के पकड़े जाने और पुलिस की तेज हुई कार्रवाई के बाद आकाश ने उसे अपने घर पर ले जाकर रख दिया था।मास्टरमाइंड नितेश कुमार वहां अक्सर साधु और राजू के पास गांजा व स्मैक पीने जाता था। राजेश राम उर्फ साधु और राजू केवट बाइक चोरी के मामले में लगभग डेढ़ माह पहले जहानाबाद जेल से बेल पर छूटे थे। इधर, नितेश के घरवाले उसकी बुरी लत की वजह से जेब खर्च नहीं दे रहे थे। करीब एक माह पहले गांजा पीने के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे नितेश ने साधु और राजू के सामने पटना के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स लूटने का प्रोजल रखा। वे दोनों भी बड़ा हाथ मारना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नितेश का प्रोपोजल स्वीकार कर लूटकांड की प्लानिंग शुरू हो गई। 

एसएस ज्वेलर्स शाप को इसलिए किया टारगेट
एसएसपी ने बताया कि नितेश के पिता राजेंद्र प्रसाद की जहानाबाद के नया टोला हास्पिटल रोड में राजलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान है। वे अपनी दुकान के लिए पटना के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स से थोक में माल खरीदते हैं। नितेश भी वहां कई बार गया था। यह दुकान मार्केट की पहली मंजिल पर आखिरी छोर पर है। इसलिए क्रिमिनलों ने उसे लूटने का मन बनाया। जनवरी के पहले सप्ताह में राजू ग्राहक बनकर एसएस ज्वेलर्स में लाकेट खरीदने गया था, लेकिन दुकानदार ने यह कहकर मना कर दिया कि ये होलसेल दुकान है, यहां एक पीस नहीं मिलता। पहली रेकी के बाद राजू को मालूम हो गया था कि केवल दो क्रिमिनल घटना नहीं कर सकते, और लोगों की जरूरत पड़ेगी। तब उन्होंने सोनू और सन्नी से संपर्क किया।
एतवारपुर में रेंट पर लिया कमरा
सोनू और सन्नी के कहने पर रवि केवट ने पटना के परसाबाजार स्थित एतवारपुर मोहल्ले में रेंट पर कमरा लिया था। हालांकि, मकान मालिक को सन्नी ने एडवांस के तीन हजार रुपये दिये थे। इन्हीं दोनों ने पिस्टल, कट्टा और गोलियों का इंतजाम किया था। लूटकांड को कैसे अंजाम दिया जायेगा और किन चीजों की जरूरत होगी, इसका जिम्मा भी सन्नी ने भी लिया था। घटना के दिन शुक्रवार को साधु फर्स्ट पटना-गया पैसेंजर ट्रेन पकड़कर सुबह साढ़े नौ बजे पटना जंक्शन पहुंचा। करबिगहिया की तरफ से आटो लेकर वह मीठापुर-बाईपास रोड पर फ्लाईओवर के नीचे आया। वहां से सन्नी के साथ बाइक पर बैठकर एतवारपुर चला गया था।