बिहार: करोड़पति निकला समस्तीपुर का सब रजिस्ट्रार, पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में SVU रेड, 73 लाख कैश बरामद

बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ स्पेशल विजीलेंस यूनिट व ईओयू की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। स्पेशल विजीलेंस यूनिट ने (एसवीयू) ने समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के साथ पटना में एक साथ रेड मारा है। रेड में कोरोड़ोंकी संपत्ति का पता चला है। ठिकानों से 73 लाख कैश व संपत्ति के अन्य कागजात बरामद हुए हैं

बिहार: करोड़पति निकला समस्तीपुर का सब रजिस्ट्रार, पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में SVU रेड, 73  लाख कैश बरामद

पटना। बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ स्पेशल विजीलेंस यूनिट व ईओयू की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। स्पेशल विजीलेंस यूनिट ने (एसवीयू) ने समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के साथ पटना में एक साथ रेड मारा है। रेड में कोरोड़ों की संपत्ति का पता चला है। ठिकानों से 73 लाख कैश व संपत्ति के अन्य कागजात बरामद हुए हैं। 

अरोग्य भारती की गिरीडीह कमेटी गठित, जयप्रकाश नारायण सिंह ने किया टीम का एलान

सब रजिस्ट्रार के तीनों ठिकानों से कुल  73 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक पटना आवास से मिली 60 लाख की रकम शामिल है। सब रजिस्ट्रार के पटना आवास से तलाशी के दौरान 60 लाख कैश, 32 लाख के फ्लैट के दस्तावेज और कई जमीनों व अन्य तरीके से निवेश के कागजात मिले हैं। समस्तीपुर आवास से डेढ़ लाख कैश के अलावा स्कार्पियो समेत चार लक्जरी गाड़ियां मिली हैं।वहीं मुजफ्फरपुर आवास से 12 लाख कैश बरामद हुए हैं। यहीं करोड़ों की लागत से 21 कमरों का बन रहा विनायक होटल, मॉल में दुकान और पत्नी व रिश्तेदारों के नाम से कई कीमती फ्लैट-जमीन का पता चला है।


आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप

सब रजिस्टार पर सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी है। इसके बाद सर्च वारंट लेकर एसवीयू रेड कर रही है। समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के तीन अलग-अलग ठिकानों पर सुबह से चल रही रेड में अब तक स्पेशल विजिलेंस ने 30 लाख रुपये कैश बरामद किये हैं। कैश के साथ जमीन के कुछ कागजात के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं। इनके पास से और भी संपत्ति बरामद की गयी है।

काली कमाई का जुनून, छिपाने को मुजफ्फरपुर में बनवा रहे 21 कमरों का होटल
समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन करोड़ों की काली कमाई से मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में 21 कमरों का एक होटल विनायक बनवा रहे हैं। होटल में कितना निवेश किया गया विशेष निगरानी इकाई इसका मूल्यांकन कर रही है।ब्रह्मपुरा में विनायक नाम के होटल का निर्माण 2019 में प्रारंभ किया गया था। होटल करीब-करीब तैयार है। अपनी अवैध कमाई को सफेद करने के लिए आरोपी मणि रंजन ने पारस माल में 22 लाख रुपये की दुकान भी ली जिसमें फिलहाल दो सैलून चल रहे हैं। इनकी कटिहार में भी तीन दुकानें हैं। इनके पटना आवास से स्टेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, स्टैंर्ड चार्टड बैंक की कई पास बुक भी बरामद की गई है। कई फिक्स डिपाजिट भी हैं। भारतीय जीवन बीमा की जो पालिसी इन्होंने ले रखी है उसका प्रीमियम ही करीब पांच लाख रुपये भरा जाता है। 
सब रजिस्ट्रार के खिलाफ SVU को मिली थीं कई शिकायतें

सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ SVU को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।  ADG के निर्देश पर एक टीम ने उनकी पूरी कुंडली को खंगाली तो  उनके भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त होने के सबूत मिले। इसके बाद सब रजिस्टार के खिलाफ 16 दिसंबर को एक करोड़ 62 लाख 36, 925 रुपए का आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की FIR दर्ज की की गई। यह केसsection 13 ( b) r/ w 13 (13)( d ) r/ w section 12 of PC Act 1988 and 120 b IPC के तहत दर्ज किया गया। FIR दर्ज होने के बाद ही कानूनी प्रकिया के तहत कोर्ट से सर्च वारंट हासिल कर आज SVU ने सब रजिस्ट्रार के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड की है।