बिहार: गोपालपुर के JDU एमएलए गोपाल मंडल ने महिलाओं के साथ सान्ग पर ऐसे किया डांस, वीडियो वायरल
बिहार के गोपालपुर के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार उर्फ नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपनी हरकतों से चर्चा में हैं। एमएलए का इस बार शादी में महिला के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गोपाल मंडल एक शादी समारोह महिलाओं के साथ डीजे की धुन पर डांस कर रहे हैं। डांस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से टिप्पणी कर रहे हैं।
- 'आंटी पुलिस बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा हैंडल' सान्ग पर किया ऐसे डांस
पटना। बिहार के गोपालपुर के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार उर्फ नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपनी हरकतों से चर्चा में हैं। एमएलए का इस बार शादी में महिला के साथ डांस करते हुए वीडियो सोसळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गोपाल मंडल एक शादी समारोह महिलाओं के साथ डीजे की धुन पर डांस कर रहे हैं। डांस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से टिप्पणी कर रहे हैं।
बार-बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो भी हो चुका है वायरल
बताया जाता है कि एमएलए मंडल किसी के निमंत्रण पर शादी में भोज खाने जाते हैं। वहां डांस फ्लोर पर अनायास ही थिरकने लगते हैं। 'आंटी पुलिस बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा हैंडल' सान्ग पर महिलाओं का हाथ पकड़े डांस करते एमएलए का लोग साथ देते हैं। एमएलए ने पहले भी अपनी डांस को लेकर चर्चा में रहे हैं। लोग उन्हें इसलिए भी इनवाइट करते हैं कि एमएलए साहब के आने से महफिल गुलजार हो जायेगी। एमएलए का बार-बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो भी वायरल हो चुका है।
जब तेजस एक्सप्रेस में वह अंडरबियर पर घूमने लगे
सीएम नीतीश कुमार के बड़बोले एमएलए गोपाल मंडल का कुछ भी करने और कहने के लिए चर्चित हो गये हैं। हाल ही में एमपी अजय मंडल पर अफीम और शराब की बिक्री का आरोप लगाना हो या पत्नी संग हनुमान बन स्टेज में डांस करना हो। तेजस एक्सप्रेस में वह अंडरबियर पर घूमने लगे थे। तब उन्होंने कहा कि पेट खराब था इसलिए पयजामा पहनकर टहलने लगे। इस मामले ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थी।
एमएलए गोपाल अपने रवैये के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर कई संगीन आरोप लगाकर बाद में लव यू कहकर मामले को शांत किया था। एमएलए ने एक बार एलान तक कर दिया कि जल्द ही बिहार में सरकार बदल जायेगी।