बिहार:तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा शुरु, पहले दिन बिहटा में दलित के घर खाई नमक-रोटी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को किसानों और मजदूरों से जुड़ने के लिए अपनी पूर्व घोषित ‘जनशक्ति यात्रा’ शुरू की है। जनशक्ति परिषद के बैनर तले तेज प्रताप यादव ने पटना जिला स्थित कराई गांव में जनसभा के साथ अपनी जनशक्ति यात्रा का आरंभ किया। 

बिहार:तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा शुरु, पहले दिन बिहटा में दलित के घर खाई नमक-रोटी
  • पार्टी एमएलए के अभियान से आरजेडी ने बनाई दूरी

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को किसानों और मजदूरों से जुड़ने के लिए अपनी पूर्व घोषित ‘जनशक्ति यात्रा’ शुरू की है। जनशक्ति परिषद के बैनर तले तेज प्रताप यादव ने पटना जिला स्थित कराई गांव में जनसभा के साथ अपनी जनशक्ति यात्रा का आरंभ किया। 

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने CM नीतीश से लगाई गुहार, कहा- बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा यूट्यूबर

इस दौरान तेज प्रताप किसानों को सम्मािनित किया। उन्होंंने बिहटा स्थित मखदुमपुर दलित बस्ती पहुंचकर गरीबों के बीच कपड़े बांटे। उनका हाल-चाल जाना। एक दलित के घर में नमक-मिर्च व रोटी खाई। तेज प्रताप की इस यात्रा को कई लोग आरजेडी से अलग होने की तरफ एक और कदम मान रहे हैं। लालू के बेटे की इस यात्रा को आरजेडी का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है।
मजदूर दिवस के दिन तेज प्रताप यादव ने अपनी जनशक्ति यात्रा की शुरूआत की। इसके तहत वे पटना के बिहटा स्थित मखदुमपुर की दलित बस्ती में पहुंचे। वहां उन्होंखने दलित परिवारों से मिलकर उनमें वस्त्र वितरित किये।  लोगों का दुख-दर्द जानने की कोशिश की। उन्हों ने दलितों के साथ चाय पी तथा भोजन किया। उन्होंलने केंद्र की दलितों-मजदूरों से जुड़ी योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि दलितों के घरों में अभी भी गैस चूल्हा नहीं पहुंचा है। गरीबी भी चरम पर है।

दलित के घर नमक-रोटी, लौटकर खाई आइसक्रीम

यात्रा के पहले दिन तेज प्रताप ने दलित बस्ती में एक घर पहुंचे और  चटाई पर बैठ कर नमक-मिर्च और रोटी खाई। घर के मुखिया ने बताया कि उन्होंने तेज प्रताप को पहले नहीं देखा था। यात्रा के पहले दिन पटना वापस होने पर उन्होंरने एक आइसक्रीम के कार्ट को देखा तो उसे आवास के अंदर बुलाकर आइसक्रीम का भी मजा लिया।
पूरे बिहार की यात्रा करेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि वे आगे पूरे बिहार की यात्रा करेंगे। इसके माध्यम से वे हर जाति-धर्म के किसानों और मजदूरों से जुड़ेंगे। वे दलित बस्तियों का दौरा कर वहां बाबा साहब अंबेडकर की छोटी-छोटी मूर्तियां भेंट करेंगे। यात्रा के दौरान वे किसानों के साथ ‘सत्तू’ भी खाएंगे।आरजेडी ने दूरी बनाई
तेज प्रताप यादव की इस यात्रा से आरजेडी ने दूरी बना ली है। पार्टी के एक प्रवक्ताभ ने पूछने पर प्रतिक्रिया देने से तो इनकार किया। अपना नाम नहीं देने का भी आग्रह किया। कहा कि पार्टी ने तेज प्रताप के बारे में कुछ भी नहीं बोलने का निर्देश दिया गया है।