भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने CM नीतीश से लगाई गुहार, कहा- बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा यूट्यूबर

भोजपुरी सिंगर व सुपर स्टा्र खेसारी लाल यादव को धमकी दी गई है। खेसारी लाल यादव ने यूट्यूबर गौतम सिंह पर आरोप लगाया  है ये ना सिर्फ मुझे गाली दे रहा है, बल्कि मेरी बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। खेसारी ने नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगायी है। 

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने CM नीतीश से लगाई गुहार, कहा- बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा यूट्यूबर
  • आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

पटना। भोजपुरी सिंगर व सुपर स्टा्र खेसारी लाल यादव को धमकी दी गई है। खेसारी लाल यादव ने यूट्यूबर गौतम सिंह पर आरोप लगाया  है ये ना सिर्फ मुझे गाली दे रहा है, बल्कि मेरी बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। खेसारी ने नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगायी है। 

उत्तर प्रदेश: रायबरेली में दहेज के लिए पांच बार दिया तलाक, दो बार कराया हलाला, पीड़ित ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

खेसारी ने कहा है कि 'ये मानसिक विक्षिप्त और जहरीले इंसान पर पुलिस एक्शन ले। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगी और और ऐसे जहरीले लोगों के खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी।' उन्होंने लिखा, 'मुझे क्या करना है इसका फैसला मैं फैंस पर छोड़ता हूं। मैं अपने फैंस के लिए ही जीता हूं।' खेसारी लाल यादव ने यह बातें अपने सोशल मीडिया ट्वीटर अकाउंट पर लिखी है। उन्होंने गौतम सिंह की वो विडियो भी शेयर की है। वीडियो में गौतम सिंह खेसारी लाल यादव को भला-बुरा कहते दिख रहे हैं।

गौतम सिंह अपने सहयोगी समर सिंह के साथ अपना एक निजी यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें वे लोग भोजपुरी में हो रहे अश्लीलता पर देशी अंदाज में विरोध जाहिर करते हैं। वीडियो में गौतम सिंह और समर सिंह खेसारी लाल यादव पर भी कटाक्ष भी करते रहते हैं।इसी बीच गौतम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर खेसारी लाल यादव को लेकर अपशब्द इस्तेमाल किया है। इसके बाद खेसारी लाल यादव ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। खेसारी ने इस पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार और पुलिस को भी मेंशन किया। मदद मांगी है।

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगायी है। खेसारी लाल ने कहा है कि मेरी पत्नी और और बेटी को रेप की धमकी मिल रही है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो। साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार ने बिहार पुलिस से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। खेसारी लाल ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर पोस्ट लिखा है।  खेसारी ने फेसबुक पर लिखा है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश जी एवं राज्य के पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। ये ना सिर्फ़ मुझे गाली दे रहा है बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है।  मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगी और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त करवायी की जाएगी। और मुझे क्या करना चाहिए इसका फ़ैसला मैं अपने फैन्स पर छोड़ता हूं। क्यूंकि कोई कुछ भी कहे खेसारी सिर्फ़ अपने फैन्स के लिए जीता है, उनके लिए ही जीएगा और सिर्फ़ उनकी ही बात मानेगा। बाक़ी… कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है. ठीक है!!!

आपका खेसारी

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी खेसारी लाल यादव विवादों में आए थे। जब कुछ यू ट्यूब चैनल के पत्रकारों ने भोजपुरी में अश्लीलता का विरोध करना शुरू किया था। तब भी खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर यू ट्यूबर को धमकी दिया था।अब जब एक बार फिर से गौतम सिंह ने खेसारी के प्रति ऐसा बयान दिया है तो जाहिर है ये मामला बल से बड़ा बन सकता हैं।